मुंबई सेंट्रल व नई दिल्ली के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन:रतलाम, नागदा में दिया स्टॉपेज, जानें ट्रेन का शेड्यूल
मुंबई सेंट्रल व नई दिल्ली के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन:रतलाम, नागदा में दिया स्टॉपेज, जानें ट्रेन का शेड्यूल
वेस्टर्न रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए मुंबई सेंट्रल व नई दिल्ली स्टेशन के बीच स्पेशल किराए पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह रतलाम में हाल्ट रहेगा।
रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया ट्रेन संख्या 04001 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 13 और 16 नवंबर को 23.30 बजे चलेगी। अगले दिन रतलाम 08.45 बजे व नागदा 09.55 बजे से होकर 20.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04002 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 12 और 15 नवंबर को नई दिल्ली से 22.40 बजे रवाना होगी। अगले दिन नागदा 10.15 बजे व रतलाम 11.05 बजे से होकर 21 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर दिया स्टॉपेज
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा और मथुरा स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया है। इस ट्रेन में एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच होंगे।