कालेश्वर मंदिर कछालिया मार्ग का द्वार 20 महिनों में भी नहीं बन पाई पंचायत, बच्चों से भरी बस दुर्घटना होने से बची
संस्कार दर्शन
डेहरी। आलोट तहसील के ग्राम पंचायत बघुनिया के ग्राम डेरी फंटा पर तत्कालीन विधायक मनोज चावला द्वारा 25 जनवरी 2023 को 5 लाख रुपए की लागत से श्री कालेश्वर मंदिर कछालिया सड़क मार्ग पर द्वारा बनाने की स्वीकृति दी गई। निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है जिसको 20 से अधिक महीने बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारका निर्माण नहीं कर पाई। ग्राम पंचायत के द्वारा निर्माण कार्य में देरी से आम जनों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पूर्व कछालिया निर्माणाधीन दरवाजे से होकर गुजरते समय बच्चों से भरी हुई स्कूल बस दुर्घटना होने से बच गई।
सुरेश अजय गोपाल कन्हैयालाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बढ़ाते हुए लगभग 2 साल से निर्माण कार्य किया जा रहा है फिर भी अभी काम अधूरा है। दरवाजे का निर्माण कार्य अधूरा होने से आवागमन में परेशानी हो रही है। दो-तीन रोज पहले 30 बच्चों से भरी हुई स्कूल बस गिरते गिरते दुर्घटना होने से बच गई। ऐसे ही यहां से कई वाहन गुजरते हैं उन्हें दुर्घटना का सामना करना पड़ता है।
ग्राम पंचायत सरपंच प्रद्दुम्न वालियान ने बताया कि गेट का काम कब से पूरा हो जाता परन्तु कालेश्वर दरबार समिति भी गेट का भव्य कार्य करवाना चाहते है। इसलिए निमार्ण में लगी समाग्री नहीं हटाया। साईड से जाने का रास्ता बना हुआ है उसमें जो गड्ढा बना हुआ था उससे आने जाने में समस्या आ रही थी उस गड्ढे को बंद करवा दिया है।