नीमच

शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में किया गया निशुल्क साइकिल वितरण

विद्यालय विद्या का मंदिर होता है, जहा बच्चो के भविष्य का निर्माण होता है: विधायक परिहार

शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में किया गया निशुल्क साइकिल वितरण

विद्यालय विद्या का मंदिर होता है, जहा बच्चो के भविष्य का निर्माण होता है: विधायक परिहार

*पालसोड़ा:* शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में निशुल्क साइकिल वितरण का आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ, जहा आयोजन क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार, सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट, नीतीश जाट, प्रभारी प्राचार्य शांतिलाल व्यास की मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ, सर्वप्रथम अतिथियों के आगमन पर छात्राओ द्वारा अतिथियों का पुष्प वर्षा, कलश, ओर रंगोली बनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया, जिसके बाद अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई, वही प्राचार्य सहित स्टाफ द्वारा अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत अभिनंदन किया गया, कार्यक्रम के दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा की छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश सरकार नई नई योजना ला रही हे, छात्र छात्राओं को अपने जीवन को एक नया रूप देने के साथ अपने लक्ष्य को पूरा करने में यह साइकल कारगर साबित होगी, जंहा उनके परीक्षा परिणाम में बढ़ोतरी हो रही हे, वही दूसरी और छात्र छात्राये सुरक्षित वातावरण मे आत्म विश्वास से भरे हुए अध्यन में लगातार आगे आ रहे हे, यह सब मध्यप्रदेश सरकार की योजना का सुखद परिणाम हे, वही परिहार ने कहा की शिक्षा का मंदिर बच्चो का भविष्य तय करता है, क्यों की यह विद्या का पावन मंदिर है, कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राएं, बच्चो के अभिभावकगण, विद्यालय स्टाफ, जनप्रतिनिधी गण, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे, कार्यक्रम के दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा बच्चो को पुष्प माला पहनाकर साइकल वितरण किया गया, वही साइकल वितरण के दौरान कुल 63 बच्चो को साइकल वितरण की गई जिसमे कक्षा 6 के 15 तो कक्षा 9 वी के 48 बच्चो को साइकल वितरण की गई, कार्यक्रम के बाद विद्यालय प्रभारी प्राचार्य द्वारा विधायक परिहार से स्कूल बाउंड्री के साथ साथ दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग की जहा विधायक दिलीप सिंह परिहार ने आश्वाशन दिया की शीघ्र आपकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रीतम साहू ने किया वही आभार शिक्षक सत्यनारायण बैरागी ने माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}