रतलाम जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपने क्षेत्र में इन नंबरों पर संपर्क करें
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
8 नवंबर से रतलाम जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों एवं कर्मकार मंडल योजना में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है । इस क्रम में रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमंत राहोरी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शहर के टीआईटी रोड डिस्पेंसरी और दीनदयाल नगर में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। मैदानी क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता और एएनएम आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान कर रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग योजनांतर्गत पात्र हैं । कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड उससे लिंक मोबाईल नंबर और आधार कार्ड से लिंक समग्र आईडी के आधार पर तत्काल कार्ड बनाकर प्रदान किए जा रहे हैं । 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपने नजदीकी शासकीय स्वासथ्य संस्था में उपस्थित होकर अपना कार्ड बनवा सकते र्हैं । 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड की तीव्र प्रदायगी के लिए सभी विकासखंडों में नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी को नामांकित कर दायित्व सौंपे गए हैं । रतलाम शहरी क्षेत्र में आयुष्मान मित्र श्री दीपक चतुर्वेदी मोबाईल नंबर 8966005570 नरेन्द्र कछावा मोबाईल नंबर 9039707689, विकास पटेल मोबाईल नंबर 8770783760, श्रीमती हिना मकरानी एपीएम मोबाईल नंबर 9165846689 को दायित्व सौंपे गए हैं ।
रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में बिलपांक क्षेत्र के लिए डॉ. नंदीश भाना को नोडल अधिकारी एवं ऑपरेटर श्रीमती सुनंदा शाह मोबाईल नंबर 9399592448, बिरमावल क्षेत्र के लिए डॉ. मनीष सोलंकी को नोडल अधिकारी एवं आशीष शर्मा ऑपरेटर मोबाईल नंबर 8878860706, धराड क्षेत्र के लिए डॉ. सतेन्द्र राजावत को नोडल अधिकारी एवं सीएचओ प्रदीप मांगरिया मोबाईल नंबर 7987100549, धामनोद क्षेत्र के लिए डॉ. रचना पटेल को नोडल अधिकारी एवं ऑपरेटर संतोष खरे मोबाईल नंबर 9589137242, बांगरोद क्षेत्र के लिए डॉ. आकांक्षा सिंह को नोडल अधिकारी एवं सीएचओ संदीप लांबा 9462206126, सीएचसी नामली के लिए डॉ. हरीचरन मचार को नोडल अधिकारी एवं ऑपरेटर कपिल मोबाईल नंबर 8770055947 को दायित्व सौंपे गए हैं ।
सैलाना क्षेत्र में रेखा गणावा बीसीएम मोबाईल नंबर 9009994035 एवं हिमांशु शर्मा ऑपरेटर मोबाईल नंबर 7067606856, शिवगढ क्षेत्र के लिए नितेश भगौरा सीएचओ मोबाईल नंबर 9691253988, दीपक परमार ऑपरेटर मोबाईल नंबर 9926146678, सरवन क्षेत्र के लिए मनोज सोनेल सीएचओ मोबाईल नंबर 9100608753, ऑपरेटर प्रभात रावल मोबाईल नंबर 7987265413, सकरावदा क्षेत्र में राजेन्द्र खटीक सीएचओ मोबाईल नंबर 9001408810, संजय मचार सीएचओ 8461969601, बेरदा क्षेत्र के लिए पूजा भाभर सीएचओ मोबाईल नंबर 7000705457 तथा मधु कोरवेज सीएचओे मोबाईल नंबर 9098091020 को दायित्व सौंपे गए हैं ।
जावरा क्षेत्र के लिए रामनिवास पाटीदार आयुष्मान मित्र मोबाईल नंबर 9685444568, बसंतीलाल मईडा बीईई मोबाईल नंबर 9826919176 और रघुनंदन पाटीदार बीपीएम मोबाईल नंबर 9977228808 को दायित्व सौंपे गए हैं । आलोट क्षेत्र के लिए रवि शर्मा आयुष्मान मित्र मोबाईल नंबर 9753764190, बीसीएम कैलाश पाटीदार मोबाईल नंबर 9630760675 और मुकेश राठौर बीपीएम मोबाईल नंबर 8109256501 को दायित्व सौंपे गए हैं । पिपलोदा क्षेत्र के लिए खराड़ी मोबाईल नंबर 9770021273 और बीपीएम अनिल डुडवे मोबाईल नंबर 9981906388 को दायित्व सौंपे गए हैं । बाजना क्षेत्र के लिए मोईनुददीन अंसारी बीपीएम मोबाईल नंबर 7987765184 श्रीमती निशा सोलंकी बीईई मोबाईल नंबर 9589147048 और श्रीमति सुमन घावरी मोबाईल नंबर 9179765837 को दायित्व सौंपे गए हैं ।
उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही को प्रत्येक वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा चिन्हित निजी अस्पतालों के माध्यम से दी जाती है। कार्ड बनवाने के लिए हितग्रहियों को अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर नजदीकि कॉमन सर्विस सेंटर जाना होता है और पात्र हितग्राही निशुल्क कार्ड बनवाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत 1399 प्रकार के सर्जरी अनुसार पैकेज स्वीकृत किए गए हैं जिनके अंतर्गत शासकीय अस्पतालों, शासकीय मेडिकल कालेजों एवं चिन्हित निजी अस्पतालों के माध्यम से उपचार संबंधी सेवाऐं प्रदान की जा रही है । इसके सबंध में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 14555 एवं 18002332085 पर संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है । शासकीय अस्पताल में आयुष्मान मित्र से भी इस संबंध में संपर्क स्थापित कर सकते हैं।