प्रेस क्लब भवन का निर्माण कि बनी प्रक्रिया
बड़ावदा:- नगर मे पिछले कुछ वर्षों से प्रेस क्लब की सक्रीयता देखने को मिली है , सक्रीयता के चलते प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा कई आयोजन किए जैसे प्रदेश स्तरीय सम्मेलन ,वही प्रेस क्लब का गठन साथ ही मध्य प्रदेश शासन से नगर का प्रेस क्लब रजिस्ट्रेशन, विधायक चिंतामणि मालवीय द्वारा प्रेस क्लब को ₹500000 की राशि देने की घोषणा के साथ ही सदस्यों की सक्रियता के चलते शीघ्र ही नगर में प्रेस क्लब भवन का निर्माण होना भी अति शीघ्र संभावित है।
वही प्रक्रिया अनुसार बुधवार को प्रेस क्लब की बैठक आयोजित की गई जिसमे सर्व सम्मति से डॉ प्रदीप बाफना को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष रजत सांड, तो प्रेस क्लब के सचिव के रुप मे मनोज जोशी, एवं कोषाध्यक्ष चेतन जायसवाल को चुना गया। कार्यकारिणी में शिरीष सकलेचा, चेतन राठौड़, प्रवीण व्यास, राजेश काकाणी, नीरज राठौड़, रविराज कुमावत, दिनेश पौराणिक शामिल किए गए। मौजूद सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारीयो को बधाई दी।
ज्ञात रहे की 25 फरवरी को ऐतिहासिक आंचलिक पत्रकार संघ के बैनर तले आंचलिक पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज जोशी एवं सभी सदस्यों के सहयोग से नगर में मध्य प्रदेश स्तरीय पत्रकार संघ के सम्मेलन का सफल आयोजन नगर के पत्रकारो द्वारा किया गया जिसकी सराहना उपस्थित अतिथिगण के साथ स्वयं मध्य प्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष रमेश टाक द्वारा की गई थी! ज्ञात रहे की बड़ावदा के इतिहास का पहला ओर सफल आयोजन रहा था ।
बैठक में 18 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले दीपावली मिलन समारोह की रूपरेखा भी बनाई गई। बैठक के अंत में जावरा के पत्रकार समाजसेवी संजय दासोत की माता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।