कुकड़ेश्वर में सहस्त्र मुखेश्वर मंदिर पर भव्य अन्नकूट महोत्सव का हुआ आयोजन
कुकड़ेश्वर। नगर के प्रसिद्ध और चमत्कारी राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर भोलेनाथ मंदिर पर सोमवार को अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन का संयोजन कलेक्टर व्यवस्थापक समिति के तत्वाधान में किया गया, जिसमें भक्तों के लिए विशेष प्रसादी वितरण की व्यवस्था की गई। प्रसादी का वितरण शाम 3 बजे से शुरू हुआ, जिसमें भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ भाग लिया।
नगर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहस्त्र मुखेश्वर भोलेनाथ के मंदिर पहुंचे और महोत्सव में सम्मिलित होकर प्रसादी का लाभ उठाया। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात अन्नकूट का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित कर भक्तों के बीच वितरित किया गया।
इस धार्मिक अवसर पर भक्तों में अपार आस्था और भक्ति का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। कलेक्टर प्रबंधक व्यवस्थापक समिति के नायाब तहसीलदार नवीन सलोत्रा गिरधावर राम दयाल शर्मा पुजारी कैलाश गोस्वामी पटवारी प्रवीण कुमावत कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी की टीम सभी की मौजूदगी में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया नगर के पत्रकार सतीश खाबिया दशरथ नागदा राजू पटेल विनोद पोरवाल हर्षित महेश्वरी सभी की मौजूदगी में अन्नकूट महोत्सव प्रारंभ हुआ