मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक संपन्न

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के संबंध में दी जानकारी

मंदसौर 30 अक्टूबर 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर कार्यालय में बैठक कर उन्हें फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की सीडी भी प्रदान की गई। बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को 1 जनवरी 2024 अर्हत तिथि मान से फोटो युक्त मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया गया। मंदसौर जिले में अंतिम प्रकाशन के अंतर्गत चार विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1045017 मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं । जिसके अंतर्गत में पुरुष मतदाता 527098 महिला मतदाताओं 517907 एवं अन्य में 12 थर्ड जेंडर है । मंदसौर जिले में मतदाताओं का लिंगानुपात 982.56 है । इस प्रकार कुल सर्विस मतदाता 1285 हैं l

जानकारी देते हुए बताया कि 29 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। इसी दिन से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, वोटर आईडी कार्ड में संशोधन कराने और मृत मतदाताओं के नाम हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 तक चलेगी। आगामी 9, 10 एवं 16, 17 नवंबर को पूरे प्रदेश में विशेष कैम्प लगाकर अभियान चलाया जाएगा। मतदान केंद्रों पर पदस्थ बीएलओ कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे। मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त सभी दावे-आपत्तियों का 24 नवंबर तक निराकरण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

एक जनवरी 25 को 18 साल के होने वाले भी मतदाता सूची में नाम जुड़वायें

जो युवा 1 जनवरी 2025 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। नये मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिये आसानी से उनके घर तक पहुंच जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की नि:शुल्क सुविधाएं प्रदान की गई हैं। ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप और https://voters.eci.gov.in/ के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क किया जा सकता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में किसी भी प्रकार की शंका या जानकारी के लिये निर्वाचन हेल्पलाईन के टोल फ्री नं.- 1950 में कार्यालयीन समय पर कॉल करके शंका समाधान किया जा सकता है।

==============

सभी शासकीय भवनों पर 31 अक्‍टूबर से 2 नवंबर तक रोशनी करें

मंदसौर 30 अक्टूबर 24/ जिला अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि 1 नवम्‍बर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय भवनों पर 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रात्रि में रोशनी करें।

======================

जिला स्‍तरीय गौवर्धन पूजा का कार्यक्रम 2 नवम्‍बर को

मंदसौर 30 अक्टूबर 24/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय गौवर्धन पूजा का कार्यक्रम 2 नवंबर 2024 को श्री अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गौशाला दलौदा में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया जायेंगा। कार्यक्रम में गौवर्धन पूजा, गौ पूजन एवं उपस्थित नागरिकों से गौ ग्रास कार्यक्रम, गौशाला में कार्यरत गौ-सेवकों का सम्मान, गौमय व पंचगव्य के उत्पादों पर संगोष्ठी, गौ सेवा के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे गौ प्रेमियों का सम्मान, गौशाला को आस्था से जोड़ने के लिये स्थानीय कार्यक्रम में जोड़ने के प्रयास, स्थानीय आधार पर रंगोली/श्री कृष्ण के वैश धारण कर बच्चों का कार्यक्रम, गौशाला परिसर में साफ-सफाई जैसे कार्यक्रम सम्मिलित किये जाऐंगे।

=========

जिला स्‍तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक 5 नवम्‍बर को होगी

मंदसौर 30 अक्टूबर 24/ जिला जल उपयोगिता समिति एवं कार्यपालन यंत्री श्री विजेंद्र सिंह डोडवे द्वारा बताया गया कि सिंचाई योजना पर विचार करने हेतु जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक 5 नवंबर को सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित होगी। बैठक दोपहर 3 बजे होगी।

================

दिव्यांगजन के लिये “मुख्यमंत्री नि:शक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना” को किया गया ऑनलाइन : मंत्री श्री कुशवाह

स्पर्श पोर्टल के माध्यम से कर सकते है आवेद

मन्‍दसौर 30 अक्‍टूबर 24/ सामाजिक न्याय दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजन की शिक्षा में बाधाओं को कम करने और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना” का संचालन किया जा रहा है। विभाग द्वारा दिव्यांगजन को सुविधा की दृष्टि आवेदन प्रक्रिया को “स्पर्श पोर्टल” के माध्यम से ऑनलाइन कर दिया गया है। दिव्यांगजन 31 अक्टूबर 2024 तक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।आयुक्त सामाजिक न्याय डॉ. आर.आर. भौसले ने बताया कि दिव्यांगजन को शिक्षा और तकनीकी की सहायता से सशक्त बनाना है। इसी उद्देश्य से विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना की क्रियान्वयन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। इसके तहत एनआईसी म.प्र. के सहयोग से स्पर्श पोर्टल पर नई प्रणाली विकसित की गई है। छात्र 31 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं और 15 नवंबर तक इन आवेदनों की समीक्षा की जाएगी। पात्र छात्रों को 3 दिसंबर 2024, विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों में लैपटॉप या मोटराइज्ड साइकिल वितरित किए जाएंगे।

=================

पेंशनर महासंघ का दीपावली पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मन्दसौर का दीपावली पूजन कार्यक्रम जिला कार्यालय वरिष्ठ नागरिक सदन दया मंदिर रोड मन्दसौर पर सानन्द सम्पन्न हुआ,।
जिला अध्यक्ष अशोक रामावत ने पूरे विधि-विधान से पूजा की,। भगवान धन्वंतरि, गणेश लक्ष्मी जी, भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन किया गया,। पं. राजेश शर्मा ने पूजा विधि सम्पन्न कराई,।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद अधिकारी व डे केयर सेंटर व्यवस्थापक डॉ देवेन्द्र पुराणिक, जिला सचिव चन्द्रकान्त शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कोमल वाणावर जिला कार्यालय प्रमुख विष्णुलाल भदानियां, नगर अध्यक्ष आनंदीलाल पण्ड्या, नगर सह सचिव धर्मेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, घनश्याम व्यास, आदि उपस्थित थे,।
पूजन पश्चात सभी ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दी। यह जानकारी नगर प्रचार सचिव भूपेश पाण्डेय ने दी।
============
सांसद सुधीर गुप्ता ने दी क्षेत्रवासियों को दीपावली की बधाई
मंदसौर – दीपावली के पावन अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि दीपोत्सव अंधियारे में उजाले का प्रतीक है और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है दीपावली। आप सभी के जीवन से चिंता और दुःखों का नाश हो। आप सभी को सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और संपन्नता प्राप्त हो। इस विशेष अवसर पर, आइए हम सभी एकजुट होकर क्षेत्र को दीपों के उजाले से रौशन करें और प्रगति व समृद्धि के प्रति अपना स्नेह और प्रतिबद्धता प्रकट करें।
=========
आर्य समाज में महर्षि दयानन्द सरस्वती का निर्वाण उत्सव आज मनाया जाएगा

मन्दसौर। आर्य समाज के प्रधान श्री मधुसूदन आर्य ने बताया कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती का 141वां निर्वाण दिवस आज 31 अक्टूबर 2024, बुधवार को आर्य समाज भवन जिला चिकित्सालय के सामने मंदसौर पर मनाया जाएगा। जिसके तहत आज 31 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे यज्ञ व उसके पश्चात् महर्षि दयानन्द सरस्वती के कार्यों का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
समस्त आर्य बन्धु  अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महर्षि दयानन्द सरस्वती को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें।
=============
बालाजी महाराज प्रकटोत्सव पर 151 थाल में सजा 251 किलो 56 भोग
बड़े बालाजी का हुआ नयनाभिराम श्रृंगार, भक्तों की लगी भीड़

मन्दसौर। श्री बड़े बालाजी मंदिर पर बालाजी महाराज का प्रकटोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। फूलों एवं चमचमाती लाईटों से मंदिर को आकर्षक रूप से सजाकर भगवान बालाजी का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। उसके पश्चात् 151 थाल में 251 किलो 56 भोग सजाकर भगवान बालाजी अर्पित किया। प्रातः 11.30 बजे छप्पन भोग का आयोजन हुआ। आरती सहित दिन भर 56 भोग के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि प्रतिवर्ष पुराना बस स्टेण्ड स्थित चमत्कारी बालाजी मंदिर पर बालाजी महाराज का प्रकट उत्सव परम्परागत रूप से मनाया जाता है। इस हेतु 56 भोग के व्यंजन कई दिन पूर्व से बनना शुरू हा गया था। मंदिर क्षेत्र को भगवा पताकाओं से सजाया गया है। दर्शन के लिये भक्तों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की गई है।
छप्पन भोग की आरती में विधायक विपिन जैन, पं. दिलीप शर्मा, विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, विनोद रूनवाल, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा, हिम्मत डांगी, जितेंद्र व्यास, दिनेश जोशी ऊँ शांति, वर्दीचन्द कुमावत, गोविन्द नागदा, राजाराम तंवर, कमल कण्डारे, हेमंत सुरा, अशोक परमार, रवि ग्वाला चोथमल शर्मा, अनूप माहेश्वरी, अनिल सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, सज्जनलाल खमेसरा, कपिल सोलंकी, हरीश साल्वी सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}