आरोग्य भारती ने महामंडलेश्वर शास्त्री जी के मुख्य अतिथि में भगवान धन्वंतरि की 42 वीं जयंती मनाई
आरोग्य भारती ने महामंडलेश्वर शास्त्री जी के मुख्य अतिथि में भगवान धन्वंतरि की 42 वीं जयंती मनाई
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ विष्णु सेन कच्छावा के निवास स्थान क्लीनिक पर 29 अक्टूबर को मल्हारगढ़ में 42 वा भगवान धनवंतरी जयंती उत्सव जिसमें मुख्य वक्ता एवं अतिथि महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सुरेशानंद जी शास्त्री धनवंतरी पीठ निपानिया आश्रम नीमच थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड संघ चालक श्री ओमप्रकाश जी बटवाल विशेष अतिथि खंड कार्यवाह श्री आशीष जी जोशी कार्यक्रम के अध्यक्षता आरोग्य भारती मालवा प्रांत अध्यक्ष श्री डा विष्णु सेन जी कछावा थे इस अवसर पर अतिथियों ने आयुर्वेद के बारे में विस्तार से बताया की आयुर्वेद से किसी भी तरह की बीमारी को आयुर्वेद के साथ इलाज किया जाता है और इस आयुर्वेद के इलाज से मरीज की जो भी बीमारी है वह जड़ से समाप्त हो जाती है फिर वह बीमारी कभी नहीं होती है और अंग्रेजी दवाइयां से साइड का इफेक्ट भी होता है अच्छा आयुर्वेद पद्धति से इलाज करवाना अच्छा रहता है और आपने कहा कि हमारे किचन में भी अनेक प्रकार की औषधियां है जैसे लॉन्ग काली मिर्च हल्दी जीरा धनिया अजवाइन अदरक और हमारे आसपास जो झाड़ वनस्पतियां खड़ी होती है उसमें भी अनेक प्रकार की औषधि युक्त पौधे होती है केवल उनको पहचानने की जरूरत है के किस बीमारी में कोर्स की कौन सा वनस्पति पौधा के पति जड़ तना फल बीज काम आता है हमें समय पर सोना चाहिए समय पर उठाना चाहिए आचार्य विचार अच्छा रखना चाहिए संतुलित आहार का उपयोग करना चाहिए हरी सब्जी का उपयोग ज्यादा करना चाहिए फल फ्रूट का उपयोग भी करना चाहिए और मोटे अनाज का उपयोग खाने में करना चाहिए जिससे कि शरीर में एनर्जी आती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
धन्वंतरि जयंती समारोह को डॉक्टर सुधा जी डॉक्टर नवनीत जी नेवी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी दी
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और भगवान धन्वंतरि जी का पूजन विधि विधान से पंडित काव्यांश द्विवेदी ने करवाया और फिर आरती हुई सभी ने आरती का लाभ लिया। अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर आरोग्य भारती के तहसील संयोजक डॉक्टर जितेंद्र गहलोत अनिल पोरवाल वरदीचंद ट्रेलर डॉक्टर योगेश कछावा डॉ कैलाश सेन ने किया । इस अवसर पर श्री एडवोकेट बागड़ी राम गुप्ता विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद विजय वर्गीय श्री राम चंद्र माली नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कछावा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रजापति नगर परिषद के उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति नगर परिषद मल्हारगढ़ के सभापति खुमान सिंह सोलंकी सभापति प्रतिनिधि हरिकृष्ण बटवाल दीनदयाल माली हरीश साहू पार्षद दिलीप तिवारी दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुनिल सुथार श्री प्रताप सिंह ठाकुर शिक्षक श्री नितिन शर्मा श्री दिनेश परिहार प्रेस क्लब के संरक्षक पूर्व पार्षद श्री मोहन कछावा रमेश चौहान बजरंग दल के जिला संयोजक श्री मनजीत प्रजापति मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र चिकित्सा प्रकाश संयोजन डा योगेश कछावा डा कैलाश चंद्र सेन मनोज प्रजापत सिद्धार्थ शर्मा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रकाश कछावा कमलेश कछावा राजेश कछावा सुनील कच्छावा कपिल कच्छावा तुषार गहलोत प्रदीप गहलोत आराध्या कच्छावा स्वराज कच्छावा हार्दिक कच्छावा माधव कच्छावा रमेश चंद्र चौहान राहुल चौहान विरेन्द्र चौहान श्री मेघराज गेहलोत मदन माली परमेश सोनावत नरेन्द्र पांडे रामप्रसाद जी जाट और भी कई गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु माताएं बहन उपस्थित हुए। संचालन पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गेहलोत ने किया और आभार आरोग्य भारती मालवा प्रांत तहसील संयोजक जितेन्द्र गेहलोत ने किया ।
उपस्थित सज्जनों ने महामंडलेश्वर सुरेशानंद जी शास्त्री से आयुर्वेद के संपूर्ण ज्ञाता महामंडलेश्वर शास्त्री जी से अपने-अपने बीमारी के संबंध में राय मशवरा किया और सभी को प्रसाद और अल्पाहार कर के कार्य कर्म का समापन किया।