समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 अक्टूबर 2024 बुधवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
कॉलेज परिसर में घना पौधारोपण करें : उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार
मंदसौर 29 अक्टूबर 24/ उच्च शिक्षा, तकनीक शिक्षा एवं आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने राजीव गांधी महाविद्यालय सभागार में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कॉलेज परिसर में घना पौधारोपण करें। पौधे जीवित रहे। यह बहुत महत्वपूर्ण है। पौधे के साथ बच्चों में ज्ञान की वृद्धि होती है। सीखने की पद्धति को प्रकृति के साथ शुरू करें। पुस्तकालय में भारतीय संदर्भ से जुड़ी हुई पुस्तकें शामिल करे। मानव का प्रकृति के साथ संबंध के बारे में विद्यार्थी को बताए। तकनीकी से नवाचार करें। गांव पहले स्वावलंबी हुआ करते थे। गांव को भी टेक्नोलॉजी से जोड़े, कॉलेज में नए-नए तकनीकी प्रयोग करें।
==================
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से तीन मेडिकल कॉलेज एवं पांच नर्सिंग कॉलेज का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के साथ जिले के 167 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
मंदसौर 29 अक्टूबर 24/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज एवं पांच नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 302.26 करोड से निर्मित सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर का लोकार्पण एवं 14.80 करोड़ से निर्मित होने वाले नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन किया। देश की 12 हजार 850 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।
मुख्यमंत्री ने “मन से मंदसौर” वेबसाइड को लॉन्च किया तथा बच्चों के साथ दीपावली भेंट की
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मेडिकल कॉलेज आगमन के पश्चात “मन से मंदसौर” वेबसाइड लॉन्च किया। जिले की वेबसाइट (www.mandsaur.nic.in) में होम पेज पर एक लिंक दी गई है। जिसके द्वारा मंदसौर जिले का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अपने आप को रजिस्टर्ड कर सकता है। साथ ही जो संस्थाएं/व्यक्ति इस कार्य में अपना सहयोग देना चाहें, वह भी अपने को इस साइट पर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ऐसे बच्चे जिनके माता पिता कोरोना काल में चले गए, उन बच्चों के साथ दीपावली भेंट की और सभी बच्चों को पटाखे प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने स्वयं आतिशबाजी की। मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से स्थानीय सामग्री खरीदी।
मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को व्हाइट कोर्ट पहनाया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच पर आगमन के पश्चात फ्रंटलाइन वर्कर से भेंट की उनको गिफ्ट प्रदान किया। मेडिकल कॉलेज के छात्रों की व्हाइट कोर्ट सेरेमनी की गई। जिसमें मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को व्हाइट कोर्ट पहनाया। नवम आयुर्वेद दिवस अंतर्गत मुख्यमंत्री ने मंच से जिले के 6 नव नियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ तपस्या शर्मा, डॉ तरुण पंवार, डॉ श्याम सुंदर परमार, डॉ रविंद्र भाटी, डॉ दीपमाला राठौर, डॉ अजय परमार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही प्रदेश के 512 नव नियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को सिंगल क्लिक से नियुक्ति पत्र वितरण किया। जिले के 3 लाभार्थी श्री सुरेंद्र जैन, श्री शिवकरण प्रधान, श्री नाहरू भाई को मुख्यमंत्री ने आयुर्वेद आहार योग कीट प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने जिले के 167.89 करोड़ों के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में मेडिकल कॉलेज मंदसौर के लोकार्पण कार्यक्रम के साथ ही मन्दसौर जिले के 167.89 करोड़ों के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। जिसमें 33.56 करोड़ की लागत से निर्मित सी.एम.राईज स्कूल साबाखेड़ा का लोकार्पण, 31.90 करोड़ की लागत से निर्मित सी.एम.राईज स्कूल गुर्जरबर्डिया का लोकार्पण, 33.86 करोड़ की लागत से निर्मित सी.एम.राईज स्कूल मल्हारगढ़ का लोकार्पण, 42.38 करोड़ की लागत से निर्मित भावगढ़-दलौदा-सीतामऊ मार्ग (लं. 30.55 कि.मी.) का लोकार्पण, 9.13 करोड़ की लागत से निर्मित जवासिया से राकोदा, नावनखेड़ी से टोलखेड़ी, धाकड़खेड़ी से छाजुखेड़ा, अमलावद गुराडि़या मार्ग से हनुमंती फण्टा से निम्बाखेड़ी का लोकार्पण, 1.23 करोड़ की लागत से निर्मित रामनगर से चोसला मार्ग का लोकार्पण, 2.99 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन कुचरोद का लोकार्पण, 1.99 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन जैतपुरा का लोकार्पण, 5.07 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन ढ़ाबला जनपद मल्हारगढ़ का लोकार्पण, 2.70 करोड़ की लागत से निर्मित सेमली बैराज का भूमिपूजन, 3.08 करोड़ की लागत से निर्मित ढ़ाबा बैराज का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 81 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत 1642 करोड़ का हितलाभ प्रदान किया
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अन्तर्गत प्रदेश के 81 लाख किसानों को 1642 करोड़ की द्वितिय किश्त का हितलाभ प्रदान किया। जिले के 2 लाख 991 किसानों को 40 करोड़ 19 लाख 82 हजार करोड़ की द्वितिय किश्त का हितलाभ प्रदान किया। स्थानीय कृषकों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत एवं सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री ने मंच से हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। किसान श्री गोपाल राठौर एवं श्री शंभू सिंह को मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि का चेक वितरण किया।
आयुर्वेद के चिकित्सक 65 वर्ष तक शासकीय सेवा दे सकेंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मंदसौर जिले को मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज की सौगात मिली है। यह सच्चे अर्थों में आज हम सभी ने दीवाली मनाई हैं। पूरे प्रदेश को अधिकृत 512 चिकित्सक मिले हैं। जिनको आज नियुक्ति पत्र दिया गया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि, आयुर्वेद के चिकित्सक पहले 62 वर्ष तक सेवा देते थे, लेकिन अब 65 वर्ष तक शासकीय सेवा दे सकेंगे। मेडिकल चिकित्सा के क्षेत्र में शासकीय एवं निजी मेडिकल कॉलेज के माध्यम से प्रदेश ने एक अलग पहचान बनाई है। चिकित्सा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को मर्ज कर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग बनाया गया है । प्रदेश में 11 आयुर्वेद के नए कॉलेज खुलेंगे।
मंदसौर-नीमच में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कराई जाएगी
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मंदसौर-नीमच जिला औषधि की खेती करने में बहुत ही महत्वपूर्ण जिले हैं। आगामी समय में मंदसौर एवं नीमच में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कराई जाएगी। मंदसौर, सीतामऊ, सुवासरा तक 4 लाइन सड़क का निर्माण किया जाएगा।
गरीब का जीवन बचाना हमारी पहली प्राथमिकता
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि गरीब का जीवन बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। आयुष्मान के माध्यम से व्यक्ति को तुरंत इलाज की सुविधा मिले। इसके लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रदेश के गरीब व्यक्ति को दी है। आयुष्मान के माध्यम से चाहे किसी भी स्थान पर हो हवाई जहाज की सुविधा मरीज को दी जाएगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीमार व्यक्ति को अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि, आज खुशी और आनंद का अवसर है की, मंदसौर जिले को मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज की सुविधा मिली है। देश भर में आज करोड़ों के लोकार्पण और भूमिपूजन के काम हुए हैं। लोकल उत्पाद को बढ़ावा देने का काम सरकार ने किया है। स्वास्थ्य सेवा में लगातार सुधार किया है। साइबर तहसील के माध्यम से भूमि नामांतरण को और सरल कर दिया गया है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा, तकनीक शिक्षा एवं आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार, लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, पूर्व श्री देवीलाल धाकड़, पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया सहित सभी जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद मौजूद थे।
==============
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीपैड पर स्वागत किया
मंदसौर 29 अक्टूबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंदसौर आगमन पर हेलीपैड पर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान सभी ने मुख्यमंत्री से आत्मीय भेंट की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा, तकनीक शिक्षा एवं आयुष विभाग मध्य शासन के मंत्री श्री इंद्र सिंह परमार, लोक सभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, श्री नानालाल अटोलिया सहित सभी जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद मौजूद थे।
=============
राज्यमंत्री दर्जा प्रात महिला को सम्मान नही
जिला पंचायत अध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्ज प्राप्त होता है जो विधायक से बड़ा पद होता है फिर मन्दसौर कलेक्टर ने प्रोटोकाल किस लिए तोड़ा
क्या मध्यप्रदेश में महिलाओं का इस प्रकार सम्मान हो रहा है, क्या मध्यप्रदेश सरकार की बेटी पढ़ाओ – बेटी बढ़ाओ यही योजना है। जो राज्यमंत्री दर्जा प्रात महिला को सम्मान नही दे पा रहे हैं तो आम महिलाओं को क्या सम्मान दे पाओगे।* माननीय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश में महिला आरक्षण बिल लाकर देश की महिलाओं को सम्मान देने जा रहे है देश का सौभाग्य है की भारत देश को यशस्वी प्रधानमंत्री मिला है किन्तु संकुचित मानसिकता की नौकरशाही आज भी देश पर हावी है। जो सरकार के लक्ष्य और योजनाओं को भ्रमित कर रही है इस विषय पर मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री डॉ मोहन यादव जी को ध्यान चाहिए और यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ और महिलाओं को हिंदूस्थान में मजबूती से राजनैतिक क्षेत्र में सम्पूर्ण इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित होना चाहिए।
===========
कोटडाबुजुर्ग ग्राम मे 16 वर्षीय बालक कि कुए मे डूबने से मौत
कोटडाबुजुर्ग ग्राम मे 16 वर्षीय बालक कि कुए मे डूबने से मौत हो गई है! यह बहुत दुभाग्यपुर्ण घटना है!
कुछ साल पहले ही इनके एक बालक कि कुए मे डूबने से मौत हो गई थी! परिवार के लिए बहुत ही दर्दनाक घटना है!इस घटना को लेकर पुरे परिवार मे मातम छाया हुआ है!
मृतक के पिताजी रंगलाल गायरी ने बताया कि मेरी तबियत खराब होने पर मे इलाज करवाने बोलिया गया था! शाम 4 बजे मेने इससे फोन लगाकर बात भी कि थी ! कुए पर ये अकेला था! उसकी मां जो उसके मामा के गाव गई थी!
ये बालक बकरिया चराने गया था! कुए के पास पानी पिने गया था इसी दौरान ये हादसा हुआ ! बालक जब शाम को बकरिया लेकर घर नही पहुचा तो परिजन व ग्रामीण खेत पर पहुचे व कुए मे देखा तो चम्मपल तेरती हुए दिखी तो परिजनों के होंश उड गये ! ग्रामीणो कि मदद से शव को बाहर निकाला व पीएम के लिए शव को गरोठ सिविल हॉस्पिटल लाया गया है! बाद मे शव को परिजनों को सौपा है!
=========
भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर आज विशाल चल समारोह के साथ पोशाख व ध्वजा चढ़ाई जाएगी
मंदसौर। मंदसौर नगर के जनकुपूरा गणपति चौक स्थित अति प्राचीन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर दीपोत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है। आज रूप चौदस देव दिवाली के उपलक्ष्य पर प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी ढोल नगाड़ों के साथ भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी को विशाल चल समारोह के साथ पोशाख व मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी।
आज 30 अक्टूबर 2024 बुधवार प्रात: 10.00 बजे एक चल समारोह प्रारंभ होगा जो श्री जाटो का मंदिर शुक्ला चौक, मोदी पान कॉर्नर के सामने नयापुरा रोड से एकत्रित होकर ध्वजा यात्रा के साथ श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचेंगा। जिला धार्मिक उत्सव समिति मंदसौर ने नगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार कार्यक्रम में पधारनें का निवेदन किया है।
=======
151 ढोल व बैण्ड की मधुर ध्वनि के साथ 201 दीपक से होगी बालाजी की महाआरती
भगवा पताकाओं व झिलमिलाती विद्युत सज्जा से सजा मंदिर
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि आज 30 अक्टूबर देव दिवाली पर प्रातः 11.30 बजे 151 थालों में 56 पकवान सजाकर बालाजी को भोग लगाया जाएगा। तत्पश्चात् सायं 7 बजे 201 दीपक से महाआरती की जाएगी। जिसमें न्यू किशोर बैंड के 101 साथी मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। महाआरती की शोभा अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की तोप व ताशे, अहमदाबाद की शहनाई व मंदसौर के 151 ढोल बढ़ायेंगे एवं इस दौरान भव्य रंगारंग आतिशबाजी भी की जाएगी।
मंदिर समिति के विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, हिम्मत डांगी, विनोद रूनवाल, जितेंद्र व्यास, दिनेश जोशी ऊँ शांति, वर्दीचन्द कुमावत, राजाराम तंवर, कमल कण्डारे, हेमंत सुरा, अशोक परमार, चोथमल शर्मा, अनूप माहेश्वरी, अनिल सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, सज्जनलाल खमेसरा, कपिल सोलंकी, हरीश साल्वी ने सभी बालाजी भक्तों से उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
इस अवसर पर पेंशनर महासंघ जिलाध्यक्ष अशोक रामावत, जिला सचिव चन्द्रकान्त शर्मा, कोषाध्यक्ष कोमल वाणवार, नगर सचिव अशोक नागदा, जनकूपुरा अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, सचिव भूपेन्द्र तिवारी, कैलाश उपाध्याय, श्यामलाल सोनी, अमृतलाल पाण्डे, भूपेश पाण्डे आदि उपस्थित थे । यह जानकारी भूपेश पाण्डे ने दी।
बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई ने जरूरतमंदों के साथ दीपावली पर्व की खुशियां बांटी
मन्दसौर ।बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई द्वारा प्रभु वीर निर्वाण महोत्सव व दीपावली पर्व पर जरूरतमंदों के साथ दीप पर्व की खुशियां बाटते हुए उन्हें सुंदर कपड़े, आभूषण व चप्पल जूते भेंट किए गए।
मंदसौर, बड़े साथ महिला इकाई उपाध्यक्ष पायल जैन ने जानकारी दी कि,त्यौहार पर सभी की मंशा होती है स्वयं को घर को सजाए संवारे,मगर आर्थिक परिस्थितियां ठीक न होने से कई लोग सुंदर कपड़े नहीं ले पाते, वे लोग भी त्यौहार खुशी से मनाए ,इसलिए बड़े साथ महिला इकाई की सदस्यों ने मिलकर गांधी चौराहे पर करीब 350 महिलाओं, पुरुषों व बच्चो को वस्त्र, ज्वेलरी, फूट वेयर आदि वस्तुएं भेंट की गई, उन लोगों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी, इस सारे आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता सुनील जी बंसल ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया, इस सुकार्य में आदेश जैन, संदेश जैन, सेजल जैन, रेनी जैन ने सहयोग किया। साथ ही सहभागी बनी सदस्या सचिव नेहा भंडारी,अमिता मुरड़िया, सहसचिव राखी डांगी, शिखा दुग्गड, कोषाध्यक्ष आभा दुग्गड,पूजा मारू मीना पारख, सुनीता खाबिया,नीता जैन, अनिता मुरड़िया, शिल्पा मुरडिया, अनुशि खटोड़, विद्या बाफना,प्रमिला कोचटा ,सीमा चोरड़िया ,अतीका जैन, अर्पिता जैन हंसा जैन ,टीना हिंगड़ आदि उपस्थित रहे।