मंदसौरमंदसौर जिला

भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का 62 वा भव्य मेला 11 से

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

समिति की बैठक हुई मेला के आयोजन पर हुई चर्चा
मंदसौर – भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का 62 वा भव्य मेला 11 से 30 नवंबर 2024 तक नगर पालिका परिषद मंदसौर के द्वारा आयोजित किया जाना है मेला की तैयारी को लेकर कल नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता एवं मेला समिति सभापति श्रीमती भावना पमनानी की विशेष उपस्थिति में मेला समिति की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में मेला समिति के सदस्यगण श्रीमती रेखा राजेश सोनी एरावाला ईश्वर सिंह चौहान एडवोकेट श्रीमती माया नीलम चंद्र भावसार दीपक गाजवा श्रीमती दिव्या अनूप माहेश्वरी श्रीमती संगीता शैलेंद्र गोस्वामी मेला अधिकारी श्री पी.एस.धार्वे मेला लिपिक राजेंद्र नीमा भी उपस्थित थे बैठक में पशुपतिनाथ मेला की तैयारी की समीक्षा की गई
मेला समिति की बैठक नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के कक्ष में कल दोपहर को आयोजित की गई इस बैठक में मेला लिपिक राजेंद्र नीमा ने मेला समिति को अवगत कराया कि मेला में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के टेंडर एक दो दिवस में जारी होंगे मेला में लगने वाली अस्थाई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई है मेला में लगने वाली मनिहारी सोफ्टी झूले चकरी जनरल आइटमो की दुकानों के आवंटन हेतु नगर पालिका के अवकाश के दिनों में भी आवेदन पत्र व्यापारियों की सुविधा के लिए दिए जा रहे हैं 400 आवेदन पत्र नगर पालिका कार्यालय में जमा हो चुके हैं लगभग 700 आवेदन पत्र व्यापारियों ने लिए हैं 5 नवंबर तक आवेदन पत्र दुकानो हेतु प्राप्त किए जाएंगे इस बार नगर पालिका ने समय पूर्व तैयारी शुरू की है
मेला समिति की बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व समिति सभापति श्रीमती भावना पमनानी ने नगरपालिका के अधिकारियों कर्मचारियों से आवश्यक चर्चा की और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए बैठक के उपरांत पहुंचे नगरपालिका के सभापतिगणों एवं पार्षदगणों ने नवमनोनीत मेला सभापति व सदस्यों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत भी किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}