हमें मिलकर एक समरस हिन्दू समाज का निर्माण कर सामाजिक समरसता के कार्य को बढ़ाना होगा-दुर्गावाहिनी प्रान्त संयोजिका ज्योतिप्रिया शर्मा
नाहरगढ़ प्रखण्ड के बिसनिया खंड में प्रथम बार निकली दुर्गावाहिनी की मांन वन्दना यात्रा एवं संचलन
बिशनिया/ तितरोद–हिन्दू समाज वर्तमान में अनेक प्रकार के षड्यन्त्रों से घिरता जा रहा है और निरन्तर बढ़ती सामाजिक दूरियां व निजी हितों हेतु बटे हिन्दू समाज को अब जागृत होने की आवश्यकता है यदि हम ऐसे ही जातियों में बंटते रहे तो हमारा कटना निश्चित है अब हमें मिलकर एक समरस हिन्दू समाज का निर्माण कर सामाजिक समरसता के कार्य को बढ़ाना होगा उक्त वक्तव्य आज मन्दसौर जिले के नाहरगढ़ प्रखण्ड के बिशनिया खण्ड में आयोजित विश्व हिन्दू परिषद दुर्गावाहिनी की मॉन वंदना यात्रा में दुर्गावाहिनी मालवा प्रान्त संयोजिका ज्योतिप्रिया शर्मा ने कहे इस अवसर पर विहीप के जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण सिंह मंडलोई, मातृशक्ति जिला संयोजिका शांति रावल, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका वन्दना सेन ,विहीप जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी,,बजरंगदल जिला संयोजक अनिल धनगर, नाहरगढ़ प्रखण्ड अध्यक्ष राजमल सोनी ,संयोजक सुनील बंटी प्रखण्ड मंत्री बंटी व्यास,,महेश सेन सहित बड़ी संख्या मे दुर्गावाहिनी की बहने उपस्थित थी।बौद्धिक ऊपरांत बिशनिया नगर में दुर्गवाहिनी का मान यात्रा संचलन निकला जिसका अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत हिन्दू समाज द्वारा किया गया।