सीतामऊ में प्रशासन कि अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही, तहसील के ग्राम टाटका, साताखेडी़, चकत्या में 200 हेक्टेयर भूमि से हटाया अतिक्रमण
===============
सीतामऊ में प्रशासन कि अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही
तहसील के ग्राम टाटका, साताखेडी़, चकत्या में 200 हेक्टेयर भूमि से हटाया अतिक्रमण
सीतामऊ। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान के तहत मन्दसौर में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सीतामऊ राजस्व अधिकारियों के अमले द्वारा सीतामऊ तहसील क्षेत्र के गांव साताखेड़ी एवं टाटका व चकत्या में कार्यवाही कि गई।कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग के नेतृत्व में मंगलवार को राजस्व अधिकारियों कि टीम द्वारा पुलिस कि उपस्थिति में सीतामऊ तहसील के ग्राम टाटका में 150 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया उक्त शासकीय भूमि से अतिक्रमण को हटा कर राजस्व विभाग के अधिपत्य में लिया गया। अतिक्रमण हटाई गई भूमि की कीमत करीब 67 करोड़ 75 लाख रुपये आंकी गयी है। वहीं दुसरे दिन बुधवार को चकत्या साताखेडी में सुबह से अतिक्रमण हटाने कि कार्यवाही कि गई जिसमें 50 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण से मुक्त किया गया। इस प्रकार सीतामऊ राजस्व अधिकारी प्रशासन टीम द्वारा 200 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने कि कार्यवाही कर लगभग 87 करोड़ रुपए मुल्य कि शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराई गई। अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस प्रशासन कि अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही है।