सेक्रेटरी की मनमानी, जनसुनवाई पोर्टल पर अपलोड कर रहे गलत सूचना

सेक्रेटरी की मनमानी, जनसुनवाई पोर्टल पर अपलोड कर रहे गलत सूचना
गोरखपुर पीपीगंज भरोहिया ब्लाक के अकटहवा ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारी अवधराज ने जनसुनवाई पोर्टल पर और जन सूचना के तहत मांगी गई सूचना बिना खण्ड विकास अधिकारी भरोहिया के संज्ञान में लिए खुद ही गलत सूचना दे रहे हैं। मनमाने तरीके से अपने हिसाब से गलत सूचना बनाकर पोर्टल पर अपलोड कर रहें है। इस बावत जब खण्ड विकास अधिकारी भरोहिया अरुण कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को सूचना बिना मेरे संज्ञान के देना गलत है। और जनसुनवाई पोर्टल पर बिना मेरे अग्रसारण का अपलोड करना गलत है। अगर सेक्रेटरी ने ऐसा किया है तो गलत है। इसकी जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अकटहवा ग्राम के कन्हैया लाल ने आईजीआरएस के माध्यम से गांव में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत किया था। जिसमें सामुदायिक शौचालय में गबन और मनरेगा में फर्जी भुगतान को लेकर था लेकिन सामुदायिक शौचालय पर फर्जी रिपोर्ट अपलोड कर रफा दफा कर दिया। वहीं मनरेगा का रिपोर्ट ही नहीं लगाया। जिसकी शिकायत बीडीओ से मिलकर शिकायतकर्ता ने किया है।
वहीं बीडीओ ने बताया मामला संज्ञान मे है इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।