गरोठ उज्जैन फोरलेन पर अंडरपास निर्माण में आई बड़ी गलती, अंडरपास बना तालाब कि तरह
कैसे निकलेगा हल.. शुरू होने से पहले ही अंडरपास मे भरा है तालाब का जल…?
शामगढ़- मन्दसौर जिले क़े शामगढ़ क्षेत्र मे गरोठ उज्जैन फोरलेन निर्माण के दौरान NHAI द्वारा निकट भविष्य मे होने वाली बाधा को नजर अंदाज करते हुए मकड़ावन क़े यहां अंडरपास निर्माण में बड़ी गलती सामने आई है। इससे अब आकली दीवान, बरखेड़ा कालास्वामी, खाइखेड़ा, परा पालखंडा सहित बोलिया तक क़े ग्रामीणों को परेशानी का आगामी सबब दें दिया है। मकड़ावन तालाब का ओवरफ्लो वाटर अंडरपास मे निर्माण क़े दौरान 2 से 3 फिट तक भरा पड़ा है। अभी अंडरपास 80% बन चुका है लेकिन आवागमन शुरू होने से पहले ही नजर आ रही मुसीबत को भापते हुए इलाके क़े सरपंच और जनप्रतिनिधियों सहित अंडरपास निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने गलत तरीके से हुए निर्माण क़े विरोध मे आवाज़ उठाई है और 15 अक्टूबर को ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए काम बंद करवाया था।
आज ग्रामीणों को तहसील कार्यालय मे बुलाकर संवाद किया गया। संवाद पश्चात तहसीलदार प्रियंका मीमरोट , मोहन पूर्वीया प्रोजेक्ट डायरेक्टर NHAI, संध्या टाले NHAI तकनिकी प्रबंधक, फोरलेन निर्माण कम्पनी प्रोजेक्ट इंचार्ज मनमोहन यादव सहीत PWD SDO कमल जैन, पटवारी भूपेंद्र सिंह मोके पर पहुचे व जायजा लिया।
भाजपा नेता तूफानसिंह परिहार, ईश्वरसिंह मकड़ावन व अन्य उपस्थिति सभी ग्रामीणों ने शुरुआत से पहले ही अंडरपास मे भरे पानी से निजात दिलाये जाने की बात रखी। देखने मे यह भी आया की निर्माण क़े समय मकड़ावन तालाब से अंडरपास का लेवल सही तरह से नहीं नापा गया जिसके चलते अब परेशानी मुँह फाडे खड़ी हो गई है।