कदम से कदम ताल मिलाकर सुभाषचंद्र बोस जयंती पर निकाला पथ संचलन

============================
शामगढ – नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उ.मा.वि. शामगढ़ मे महान क्रांतिकारी देशभक्त सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। जिसमे विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा सुभाषचंद्र बोस की आकर्षक झांकी एवं जयघोष के साथ कदम से कदम मिलाकर भैया बहिनों का पथ संचलन निकाला गया । सुभाषचंद्र बोस की झांकी के साथ भैया घोष बजाते हुए चल रहे थे इनके पीछे कक्षा चतुर्थ से द्वादश तक के सम्पूर्ण भैया बहिन कदम से कदम मिलाकर देशभक्ति गीत का गान करते हुए अनुशासन मे चल रहे थे। इस पथ संचलन का नगर मे पुष्पवर्षा कर जगह जगह नगर मे नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया ।पथ संचलन का मार्गदर्शन *विवेकानंद शिक्षण समिति के सदस्य गण एवं प्राचार्य प्रधानाचार्य आचार्य परिवार द्वारा किया गया।
संचलन में कई स्थानों पर समाज जन एवं अभिभावकों द्वारा संचलन का स्वागत वंदन भी किया गया अंत में प्राचार्य द्वारा नेता जी सुभाष चंद के जीवन पर सागर्भीत उद्बोधन दिया गया कल्याण मंत्री के साथ समापन हुआ। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख रोहित माली द्वारा दी गई