समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 अक्टूबर 2024 मंगलवार

==========
एचआईवी एडस जागरूकता अभियान का समापन
नीमच 14 अक्टूबर 2024, एचआईवी एवं एसटीआई सघन जागरूकता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद के निर्देशन में जिला चिकित्सालय नीमच के जिला चिकित्सालय के आईसीटीसी और एसटीआई परामर्शदाता द्वारा सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे पंचायत एवं अन्य विभागों के साथ समन्वय कर एचआईवी, एसटीआई के प्रति जागरूकता की गतिविधियॉं आयोजित की गई।
इसी कड़ी में सीआरपीएफ के मेस क्लब में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के समापन अवसर पर सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि एचआइवी और एड्स से हमे बचना चाहिए ये जीवन के लिए बिना उपचार घातक सिद्ध होती है। यदि जानकारी मिले, तो तत्काल उपचार करवाना चाहिए। एसटीआई परामर्शदाता श्री पलाश माने ने सीआरपीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों को सरल आसान और रोचक तरीके से एचआईवी एसटीआई और रक्तदान के महत्व तथा शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी एवं एचआईवी सिफ्लिस जांच के लिए प्रेरित किया। टोल फ्री नंबर 1097 के बारे में भी बताया। परामर्शदाता ने एचआईवी के फैलाव और बचाव की जानकारी। अंत में अधिकारियों और उपस्थित कर्मचारियों के प्रश्नों का समाधन किया गया। अंत में आभार सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री जी.दिनेश ने व्यक्त किया।
===============
बाछड़ा समुदाय के सभी गांवों से हितग्राहियों को चिन्हित कर, स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाएं-श्री चंद्रा

कलेक्टर ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 14 अक्टूबर 2024, जिले में बाछड़ा समुदाय के उत्थान एवं कल्याण के लिए संचालित पंख अभियान नीमच के तहत बाछड़ा समुदाय के हितग्राहियों को चिन्हित कर, उन्हें सूचीबद्ध करें और शासन द्वारा संचालित योजनाओं, स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत से बाछड़ा समुदाय के पांच-पांच युवाओं को वालिन्टियर्स के रूप में तैयार कर, उन्हें पंख अभियान से जोड़े, जो सकारात्मक सोच के साथ समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के काम में प्रशासन का सहयोग करें। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के तहत संचालित पंख अभियान की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा सहित सभी परियोजना अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने स्वराज सूटिंग्स प्रा.लि.के प्रतिनिधि को पिछले दिनों बाछड़ा समुदाय के पांच युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।
बैठक में कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए,कि वे पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों के माध्यम से सर्वे करवाएं कि ऐसी कौन सी योजनाएं है, जिनका लाभ इस समुदाय के हितग्राहियों को नहीं मिला है। ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित एवं सूचीबद्ध कर, उन्हें लाभांवित करवाएं। कलेक्टर ने वालिन्टियर्स की जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर, उन्हें शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक एवं स्वरोजगारमूलक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने शाला प्रवेश से वंचित एवं शाला त्यागी छात्र, छात्राओं को चिन्हित कर, उन्हें शाला में प्रवेश दिलाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा, कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बाछड़ा समुदाय की चयनित महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें और प्रशिक्षण दिलवाएं। साथ ही सेना व पुलिस में भर्ती के इच्छुक समुदाय के युवाओं को शारिरिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। स्वराज सूटिंग्स प्रा.लि.के प्रतिनिधि ने अपनी वस्त्र परिधान ईकाई में एक शिफ्ट समुदाय की महिलाओं के लिए निर्धारित करने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की सहमति दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने प्रशासन द्वारा संचालित पंख अभियान को अच्छी पहल बताते हुए कहा, कि इसके दूरगामी परिणाम परिलक्षित होंगे। उन्होने कहा, कि व्यवहार परिवर्तन की शुरूआत स्वयं से करना होगी। उन्होने अभियान से जुड़े सभी लोगो, अधिकारियों से कहा, कि वे व्यवहार परिवर्तन की शुरूआत स्वयं से करें। लक्ष्य निर्धारित कर काम करेंगे, तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। एस.पी. ने सेना व पुलिस भर्ती के लिए युवाओं को पुलिस लाईन में नि:शुल्क फिजिकल टेस्ट की तैयारी पुलिस विभाग की ओर से करवाने की बात भी कही। बैठक में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
==================
जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आज
नीमच 14 अक्टूबर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आज 15 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 4.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री विमल श्रीवास्तव ने समिति के सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।
बैठक में नीमच जिले में रबी सिंचाई के लिए लक्ष्य, तालाबों से पेयजल उपलब्ध कराने, निस्तार के लिए जल आरक्षण पर चर्चा की जावेगी।
==============
पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के तहत मसाला लघु उद्योग स्थापित कर]आत्मनिर्भर बना अजय धाकड़
हल्दी,धनिया,मिर्च की प्रोसेसिंग कर सालाना कमा रहा है आढ से दस लाख रूपये

कृषक अजय धाकड़ निवासी भोलियावास ने पहले धनिया एवं मिर्च बाजार से और किसानो से सीधे खरीदकर बगैर प्रोसेसिंग के ही अपनी उपज को बेचते थे, जिससे उन्हे काफी कम आय होती थी फिर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हे पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के बारे बताया। पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के तहत अजय धाकड़ ने मसाला पिसाई, क्लीनिंग मसाला फसलों की ग्रेडिंग का लघु प्लांट स्थापित किया।इस उद्योग स्थापना के लिए उसे 22.74 लाख के ऋण पर 35 प्रतिशत,7.95 लाख रूपये का अनुदान मिला। जिससे उसने ग्राम भोलियावास में अपना स्वयं का मसाला पिसाई का लघु उद्योग स्थपित कर, अजय प्रतिमाह 70 से 80 हजार रूपये का लाभ अर्जित कर रहे है। अजय अपने मसाला उद्योग में अन्य 5 युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है। पी.एम.एफ.एम.ई. योजना का लाभ मिलने पर अजय ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को किसान हितैषी योजनाएं चलाने पर, उनका आभार व्यक्त करते हुए, धन्यवाद दिया है। उल्लैखनीय है,कि नीमच जिले में धनियां फसल एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल है।जिले में धनिया फसल का 18 हजार 500 हेक्टेयर रकबा है। जिसमें औसत 27750 मेट्रिक टन धनिया हर साल उत्पादित होता है।
=====================
हेल्पिंग हैंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहरवासियों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
हमने महान व्यक्तित्व खो दिया – श्रीमती ममता खेड़े

नीमच एसडीएम श्रीमती ममता जी खेड़े ने इस मौके पर कहा कि आज हमने एक महान व्यक्तित्व को खो दिया है। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य समझाते हुए कहा, “रतन टाटा को सही मायने में आम लोगों का उद्योगपति कहा जा सकता है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व, करुणा और सहृदयता ने भारतीय समाज में एक गहरी छाप छोड़ी है। उनके योगदान से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। एक ऐसे दौर में जब स्वार्थ अधिक देखने को मिलता है। रतन टाटा ने अपनी आमदनी का दो तिहाई हिस्सा दान कर समाज को एक नई दिशा दी है। वे स्टार्टअप्स और नए उद्यमियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बने। उनके सहयोग से न जाने कितने लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिला। पशु कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशीलता उन्हें पशु प्रेमियों के लिए एक आदर्श बनाती है। श्रमिक वर्ग उन्हें एक सच्चे कर्मयोगी के रूप में सम्मान देता है। आम आदमी उन्हें एक सच्चे राष्ट्रसेवक के रूप में देखता है।”
उनके सादा जीवन व उच्च विचारों पर भी प्रेरणा लेनी चाहिए। आज वह अपने आदर्शों के चलते हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं, जिनको भूलना बहुत मुश्किल हैं।
हेल्पिंग हेण्डस सोश्यल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में नगरवासियो ने उपस्तिथ हो स्वर्गीय श्री रतनजी टाटा को 2 मिनट का मौन रखकर स्व. रतन टाटा को विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर हेल्पिंग हेण्डस सोश्यल वेलफेयर सोसायटी क्लब के सभी सदस्य भी मौजूद रहे ।
===============