सीतामऊ में तीन बस्तियों के स्वयं सेवकों के पथ संचलन का विहंगम दृश्य को जिसने देखा देखता रह गया
स्वयंसेवकों ने मनाया विजयदशमी दशहरा उत्सव
संस्कार दर्शन
सीतामऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के अवसर विजयादशमी दशहरा उत्सव मनाया गया।
नगर के केशव माधव अंबेडकर तीन बस्तियों का के द्वारा अलग-अलग स्थान पर उत्सव का आयोजन किया गया। जिनमें केशव बस्ती श्री राम विद्यालय प्रांगण में मुख्य वक्ता सचिन सोनी जिला शारीरिक व प्रमुख महेंद्र केशावत खंड कार्यवाहक गणेश वर्मा जिला सह समरसता प्रमुख के अतिथि में व माधव बस्ती के आद्यशक्ति जगदंबा मोड़ी माताजी मां के मंदिर प्रांगण में मुख्य वक्ता विक्रम माली जिला सह शारीरिक प्रमुख व विजय कुमार उमठ नगर कार्यवाह तथा अंबेडकर बस्ती के रामद्वारा स्वामी पर स्थित गरबा प्रांगण में सचिन शर्मा जिला घोष प्रमुख व प्रदीप द्विवेदी खंड सह कार्यवाह, घनश्याम पटेल खाती समाज अध्यक्ष आदि अतिथि गणों कि उपस्थिति में पुज्य डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार जी माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर गुरूजी तथा भारत माता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर तथा शस्त्र पूजन कर विजयादशमी उत्सव शुभारंभ किया गया।
पंच परिवर्तन के सेवा भाव से समाज को जोड़ना
इस अवसर पर तीनों बस्ती के मुख्य वक्ता गणों ने अपने बोद्धिक में कहा कि पहले डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार जी कांग्रेस के सदस्य थे पर जब वह कांग्रेस की बैठकों में गए तो वहां देखा कि बैठकों में अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना काम व्यक्ति पूजा ज्यादा देखी गई। फिर उन्होंने अपने आप को राजनीति से हटकर राष्ट्र के प्रति समर्पित टीम बनाने का लक्ष्य लिया तथा वर्ष 1925 में नागपुर महाराष्ट्र में विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कर दी। संघ का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव होने के साथ-साथ समाज में एक दूसरे के मदद के लिए निस्वार्थ होकर सेवा भाव से कार्य करना है। संघ मुख्य रूप से 6 उत्सव वर्ष भर में मनाता है जिसमें चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, हिंदू साम्राज्य दिवस, गुरु पूर्णिमा, रक्षाबंधन, विजयादशमी दशहरा, मकर संक्रांति है। जिसमें विजयादशमी पर्व संघ कि स्थापना दिवस है वहीं नवरात्रि के पश्चात दशहरा उत्सव अपनी देवीय शक्तियों के पूजन आराधना के साथ शस्त्र पूजन का दिवस है। मुख्य वक्ताओं ने कहा कि समाज के दुःख दर्द में सेवा के लिए हमारी टोलियां होना चाहिए। टोलियों के माध्यम से सेवा भाव पंच परिवर्तन किए जाए जिसमें पहले “स्व” जिसका अभिप्राय स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना है दूसरा “पर्यावरण” इस उद्देश्य के माध्यम से हम पेड़ पौधे लगाना समाज को पॉलिथीन उपयोग से मुक्त करने का काम तीसरा “समरसता” जिसमें समाज में उच्च नीच जाति भेदभाव को समाप्त करते हुए सामाजिक समरसता का भाव जागृत करना चौथ “नागरिक कर्तव्य” जिसके माध्यम से हमारे राष्ट्र के प्रति कानून के प्रति जो कर्तव्य हैं उनका पालन करना या पालन करवाने के लिए सेवाएं देना जैसे सड़क मार्ग पर गुजरने वाले व्यक्तियों को वाहन चलाने तथा हेलमेट उपयोग करने से लाभ कि जानकारी देना पांचवा “कुटुंब प्रबोधन” यह उद्देश्य वर्तमान समय में बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के परिवार सिर्फ पति-पत्नी अपने बच्चे तक सीमित रह गए हैं जिससे परिवार में संस्कारों की कमी तथा बीमारियां बढ़ रही है। इसके लिए बिछड़े हुए परिवार माता-पिता दादा दादी बच्चों आदि को एक साथ बिठाना उनके साथ चर्चा करना और उनका मेल मिलाप करना उसके पश्चात गली मोहल्ले पड़ोसी से अपनत्व का भाव जागृत करना है यह संघ का लक्ष्य है।
पहली बार हुआ मनमोहक विहंगम दृश्य –
उद्बोधन कार्यक्रम के पश्चात भारत माता की प्रार्थना के साथ पथ संचलन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तीनों बस्तियों का अपने-अपने कार्यक्रम स्थल से स्वयंसेवकों का पता संचलन प्रारंभ हुआ जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए डॉक्टर अंबेडकर चौराहा पहुंचा जहां पर तीनों बस्तियों से घोष के साथ कदमताल करते हुए स्वयंसेवकों का अद्भुत अनुपम समागम हुआ। यह समागम ऐसा लग रहा था।घोष कि मधुर ध्वनि के साथ मानो जैसे किसी मनोरम दृश्य में आनंद की त्रिवेणी का समागम हो रहा है। बस स्टैंड आदर्श होटल के समीप यह नजारा हर कोई व्यक्ति देखने को आतुर दिखा। जिसने भी यह विहंगम दृश्य देखा देखता ही रह गया।स्वयंसेवकों का यह त्रिवेणी समागम बस स्टैंड से महाराणा प्रताप चौराहे होकर नगर के सदर बाजार राजवाड़ा चौक आजाद चौक होते हुए तीनों स्वयंसेवकों के पथ संचलन केशव बस्ती के स्वयंसेवक मार्केट गली माधव बस्ती के स्वयंसेवक सदर बाजार लोहारी चौक होते हुए मोडी़ माताजी अंबेडकर बस्ती के स्वयंसेवकों का दल तितरोद दरवाजा सत्संग भवन गली होकर रामद्वारा चौक अलग-अलग अपने आयोजन स्थल गंतव्य की ओर प्रस्थान किया । जहां पर स्वयं सभी स्वयंसेवक एक दूसरे से अभिवादन स्वीकार करते हुए दशहरा उत्सव की बधाई शुभकामनाएं दी। पथ संचलन का जगह-जगह नागरिकों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया।
पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में रहा तैनात
आयोजन के समय तहसीलदार श्री मनोहर लाल वर्मा नायब तहसीलदार प्रतिभा भाभर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती निकिता सिंह थाना प्रभारी मोहन मालवीय पटवारी समरथ बैरागी, सोलंकी एवं प्रशासन कि टीम मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।