जबलपुरमध्यप्रदेश

टैक्स रिकार्ड में दर्ज होंगे गरीबों को सब्सिडी में दिए आवास, किरायेदारी पर चलते मिले तो कार्रवाई भी हाेगी

टैक्स रिकार्ड में दर्ज होंगे गरीबों को सब्सिडी में दिए आवास, किरायेदारी पर चलते मिले तो कार्रवाई भी हाेगी

जबलपुर। शहर को झुग्गीमुक्त करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा गरीब हितग्राहियों को सब्सिडी पर आवंटित किए गए आवासों से भी नगर निगम अब टैक्स वसूलेगा। इनसे लिए जाने वाले टैक्स से नगर निगम को आर्थिक रूप से खास आमदनी तो नहीं होगा लेकिन गरीबों के ये आवास भी अब अन्य संपत्तियों की तरह नगर निगम के टैक्स रिकार्ड में दर्ज हो जाएंगे।

राजस्व निरीक्षकों को भेजी, दशहरा के बाद होगा सत्यापन

नगर नगर के राजस्व विभाग द्वारा संबंधित जोन के राजस्व निरीक्षकों को वर्ष 2017 में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) के उपमिशन शहरी गरीब के लिए आधारभूत सुविधाएं (बीएसयूपी) के अंतर्गत आवासों की सूची भेजी है।

आवंटित किए गए आवासों की सूची भेजी

नगर निगम ने बृजमोहन नगर, महराजपुर, गढ़ा पुरवा, कटियाघाट, गौरेयाघाट, करियापाथर, एमएलबी स्कूल के समीप, चौधरी मोहल्ला और लेमागार्डन सरकार द्वारा बनवाए गए आवास और शहरी गरीबों को सब्सिडी आवंटित किए गए आवासों की सूची भेजी है।

आवास मालिक का नाम टैक्स रिकार्ड में दर्ज करें

आवासों का सत्यापन कर आवास मालिक का नाम टैक्स रिकार्ड में दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ये जानकारी भी जुटाने कहा गया है कि इनमें से कितने आवासों में वास्तविक रूप से रह रहे हैं यदि किरायेदारी पर दिया है तो वह भी दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

आवासों का मिल चुका है मालिकाना हक

9 अलग-अलग क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत गरीबाें को सब्सिडी पर आवास बनाकर आवंटित कराए गए थे। 4939 आवास पात्र हितग्राहियों को किए गए थे आवंटित अब आवासों के मालिक बन गए हैं।अब हितग्राहियों को आवासों का मालिकाना हक मिल चुका है।

कहां कितने आवास आवंटित

बृजमोहन नगर 2615

महाराजपुर 1008

गढ़ा पुरवा 224

कटियाघाट 144

गौरेयाघाट 272

करिया पाथर 144

एमएलबी स्कूल 84

चौधरी मोहल्ला 14

लेमागार्डन 434

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}