भगवान श्री राम की आरती, हनुमान चालीसा पाठ एवं आतिशबाजी के साथ ग्राम कुम्हारी में 18 फ़ीट के रावण का हुआ दहन
भगवान श्री राम की आरती, हनुमान चालीसा पाठ एवं आतिशबाजी के साथ ग्राम कुम्हारी में 18 फ़ीट के रावण का हुआ दहन
दरबार कुम्हारी
मल्हारगढ़।समीपस्थ ग्राम कुम्हारी में नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा लगातार नौ दिनों की मेहनत से 18 फीट का रावण बनकर तैयार हुआ जिसे बड़े उत्साह के साथ रावण दहन समिति के कार्यकर्ता सहित ग्राम वासियों ने प्रभु श्री राम का अवतार धारण किए राजवीर सिंह के साथ 18 फीट के रावण का दहन किया इस अवसर पर रावण दहन समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रभु श्री राम की आरती हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया नवदुर्गा गरबा मंडल समिति के सदस्यों ने रावण दहन समिति के अध्यक्ष धीरज सिंह राठौड़ सहित सभी सदस्यों का दुपट्टा और माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया नवदुर्गा मंडल गरबा समिति ने रावण दहन समिति को₹2100 उपहार स्वरूप सहित भगत सिंह राठौड़ ने₹501 तो ग्राम वासियों ने अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार रावण दहन समिति को राशि भेंट की।