राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी पर्व पर विक्रमगढ़ नगर में निकला पथ संचलन
आलोट निप्र(कमलेश शर्मा)। -प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी के पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विक्रमगढ़ नगर में निकला पथ संचलन, पथ संचलन प्रारंभ होने के पूर्व संघ के माननीय विभाग संघचालक तेजराम मांगरोला द्वारा उपस्थित स्वयं सेवकों का बौद्धिक के माध्यम से मार्गदर्शन किया गया, बौद्धिक में संघ की स्थापना से लेकर आज तक का परिवर्तन, संघ के 6 प्रमुख उत्सवों का वर्णन , और किस तरह देश को परम वैभव पर ले जाया जा सकता है आदि बातों का विस्तार से वर्णन किया, पथ संचलन मिडिल स्कूल प्रांगण से प्रारंभ हुआ जो नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ वापस पथ संचलन स्थान पर पहुंचा, पथ संचलन का जगह-जगह हिंदू परिवारों एवं सामाजिक संगठनों के साथ अखाड़ों के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, पथ संचलन के पूर्व उपस्थित पदाधिकारीयो , ईश्वर सिंह तंवर खंड संचालक, बस्ती कार्यवाहक जितेंद्र सिंह सोलंकी, एवं विभाग संघचालक तेजराम मांगरोला द्वारा शस्त्र पूजन किया गया, पथ संचलन में स्वयंसेवक संघ की गणवेश में घोष की धुन पर कदमताल करते हुए दिखाई दिए, प्रतिवर्ष निकलने वाले पथ संचलन मे इस बार 290 संख्या रही।