संघ के शताब्दी वर्ष में प्रवेश एवं विजयादशमी पर्व पर सिंगोली में निकला भव्य पथ संचलन
संचलन में घोष की आवाज पर स्वंय सेवकों की कदम ताल ने प्रभावित किया
नीमच
नगर में संघ के शताब्दी वर्ष एवं विजयादशमी पर्व के अवसर पर स्थानीय स्वंय सेवकों ने निकाला प्रभावी पथ संचलन। संचलन की शुरुआत कमल चौक तिलस्वां चोराहे पर स्थित संघ स्थान से प्रातः 9 बजे हुई संघ स्थान से चलकर संचलन नगर के वार्ड क्रमांक 1 में होते हुए वार्ड क्रमांक 2 , पुलिस थाना,नया बस स्टैंड, तिलस्वां चोराहा, पुराना बस स्टैंड, विवेकानंद बाजार, बापू बाजार, धाकड़ समाज मंदिर, जैन मंदिर, चौधरी मोहल्ला, अहिंसा पथ होते हुए पुनः संघ स्थान पर पहुंचा जहां संघ वरिष्ठ का बोद्धिक हुआ बोद्धिक में बोलते हुए समग्र ग्राम विकास जिला सहसंयोजक अनिल मालवीय ने कहां कि अधर्म पर धर्म की विजयी के विजयादशमी पर्व के पावन अवसर पर आज ही के दिन सन् 1925 में संघ के सरचालक डाक्टर श्री केशवराव बलिराम हेडगेवार जी ने राष्ट्र ओर हिन्दू समाज की रक्षा के ध्येय को लेकर संघ की स्थापना की थी आज हम देखे तो डाक्टर श्री केशवराव बलिराम हेडगेवार जी के द्वारा रौपा गया छोटा सा पौधा एक विशाल वट वृक्ष का रुप लेते हुए अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आज पुरे भारत में गांव-गांव शहर-शहर संघ की शाखाएं चल रही है और डाक्टर श्री केशवराव बलिराम हेडगेवार जी ने जिस ध्येय को लेकर संघ की स्थापना की हम सब मिलकर उस ध्येय की ओर निरन्तर आगे बढ़ रहे है। मालवीय ने सभी स्वयं सेवकों को विजयादशमी पर्व की बधाई भी दी। संचलन का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया। आज के इस अवसर पर भगवा ध्वज की पूजन के साथ साथ शस्त्र पूजन भी की गई। नगर में निकले भव्य पथ संचलन में नगर कार्यवाह निर्मल धारवाल ओर अनेक वरिष्ठ स्वंय सेवको सहित सैकड़ों की संख्या में स्वंय सेवकों ने भाग लिया।