भक्ति/ आस्थाआलोटरतलाम
कराड़िया में नाग देवता के मंदिर पर आज होगा हवन

कराड़िया में नाग देवता के मंदिर पर आज होगा हवन
राजू टेलर कराड़िया
कराडिया गांव में स्थित नाग देवता मंदिर जो की अति प्राचीन मंदिर यहां पर नवरात्रि पर्व के दौरान एकम से अष्टमी तक अखंड ज्योत का आयोजन किया गया है गुरुवार को अष्टमी पर्व मनाया जाएगा। जिसके दौरान मंदिर परिसर में हवन पूजन का कार्य होगा ऐसी मान्यता है कि जब तक यहां हवन पूर्ण नहीं होता है तब तक किसान खेती बावड़ी का कार्य नहीं करते हैं वहीं दिनभर भक्तों का ताता भी यहां लगा रहता है।
यह भी मान्यता है कि सांप एवं बिच्छू के जहर भी यहां आने के बाद उतर जाते हैं



