आराध्य देवी मोड़ी माताजी का धाम दर्शन के साथ भक्तों के सहयोग से हो रहा सौंदर्यकरण

================
सीतामऊ। दार्शनिक एवं आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र लगभग 150 वर्ष से अधिक प्राचीन आराध्य देवी मोड़ी माताजी का धाम सीतामऊ नगर के खेड़ा मार्ग पर स्थित है। जहां पर प्रतिदिन भक्त जन श्रद्धालुओं का माता के दर्शन आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आवागमन लगा रहता है। यहां पर वर्ष में एक बार हरियाली अमावस्या पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। मां के धाम पर नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों द्वारा मंदिर को भव्य सजावट कि जाती है। अश्विनी नवरात्रि पर नवशक्ति गरबा मंडल द्वारा मां के खंभ ज्योत कि स्थापना कर मातृशक्ति द्वारा भव्य नृत्य मां के द्वार में प्रस्तुत कर आराधना कि जाती है। ऐसी जन श्रुति एवं भक्तों ने बताया कि मां का यह धाम बहुत चमत्कारिक है। सच्चे मन से ध्यान कर आराधना करने से मां मनवांछित फल का आशीर्वाद प्रदान करतीं हैं। माताजी का नवरात्रि पर्व पर तीन स्वरूपों में दर्शन होता है। सुबह बाल दोपहर योवन संध्याकाल में वृद्धा के रुप में दर्शन होता है। ऐसे धाम का सौंदर्यीकरण को लेकर श्रद्धालु भक्त जनों कि टीम लगातार सेवा में लगी हुई है। लगभग 100 दिनों से अधिक समय से दानदाता भक्तों के सहयोग से मां का धाम सौंदर्यता का रुप लेने लगा।
सौंदर्यकरण समिति के श्री लक्ष्मीनारायण कारा, गणेश टांक ने बताया कि माताजी के मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर दानदाताओं के सहयोग से निरंतर कार्य किया जा रहा है। दानदाता भक्तों से मां के धाम के सौंदर्य करण के पुनित कार्य में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।