आप पार्टी की पदयात्रा और नुक्कड़ सभा सरसोद में हुई

————————————–
आप प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकजसिंह के ग्राम बादरी आगमन पर क्षेत्रवासियों को किया आमंत्रित
मंदसौर। आम आदमी पार्टी संगठनात्मक रूप से मजबूत दावेदारी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कर रही है। इसी श्रृंखला में ग्राम सरसोद में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, इसमें आप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ पदयात्रा कर कार्यकर्ता संवाद रखा और 24 जनवरी को ग्राम बादरी में ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के पारितोषिक वितरण समारोह में आप प्रदेशअध्यक्ष श्री पंकजसिंह के आगमन के अवसर पर क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में पधारने हेतु आमंत्रित किया। इसमें जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार, जिला संगठन मंत्री विकास सोलंकी, जिला महासचिव विकास अग्रवाल, जिला यूथविंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, मंदसौर विधानसभा प्रभारी यशवंत धाकड़, मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी संजय भेसावल आदि पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए भाजपा की गरीब और किसान विरोधी नीतियों, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं बच्चों की शिक्षा जैसी समस्याओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। साथ ही भाजपा सरकार की वादाखिलाफी और निजीकरण नीति जैसे मुद्दों को रखा। यह आयोजन विजयसिंह राजपूत एवं राहुल कुमावत के संयोजन और बद्रीभाई नंदावता एवं चैनसिंह सोनगरा नांदवेल के नेतृत्व में हुआ। इसमें जिला मीडिया प्रभारी डॉ.प्रकाश दोसावत, गोपाल धाकड़ ,डॉ प्रकाश परमार, अनिलसिंह गुर्जर भावगढ़, श्यामलाल पाटीदार करजू ,जानकीलाल राठौर, रामलाल कुमावत, लखन कुमावत, प्रहलाद कुमावत, पूनमचंद कुमावत, मांगीलाल धनगर, कन्हैयालाल गोस्वामी, अनिल धनगर, नंदलाल चौधरी, राधेश्याम धनेरिया, विष्णु कुमावत, अनुराग कुमावत, नरेंद्र कुमावत, ईश्वरलाल कुमावत, रघुवीर कुमावत सहित कई कार्यकर्तागण मौजूद थे।