लायंस क्लब बड़ावदा सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर संपन्न
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
रक्तदान श्रेष्ठ दान है लायंस क्लब आलोट बधाई का पात्र है जो मानव जीवन की सेवा करने वाली गतिविधियां आयोजित कर रहा है। उक्त उदगार विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी डा देवेंद्र मौर्य ने लायंस क्लब आलोट गोल्डन सुपर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुवे व्यक्त किए। डा मौर्य ने अपने उद्बोधन में रक्त दान से मानव शरीर में होने वाले लाभों का उल्लेख करते हुवे इससे होने वाले लाभों को उल्लेखित करते हुवे मानव जीवन में दान में रक्तदान महान की महत्वता को प्रतिपादित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे क्लब अध्यक्ष लायन तपन पगारिया ने सेवा के लक्ष्य को दोहराते हुवे अपनी और क्लब की मानव सेवा के क्षेत्र संकल्प के साथ सेवा को जारी रखने की बात कही नारी शक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
कार्यक्रम को मनीष फरक्या,नागेश खारोल, पत्रकार मुर्तजा ईज्जी ,ब्लड बैंक इंचार्ज शर्मा जी आदि ने भी संबोधित किया।
लायंस क्लब आलोट गोल्डन सुपर ने रक्तदान शिविर बड़ावडा सेवा एवं रक्तदान सँस्था के सहयोग से आयोजित किया था, जिसमे मेडिकल कॉलेज रतलाम की टीम द्वारा रक्त का संग्रहण किया गया।
रतलाम मेडिकल कॉलेज, बड़ावदा सेवा समिति द्वारा प्रमाण पत्र और लायंस क्लब आलोट गोल्डन सुपर द्वारा शील्ड और प्रमाण पत्र के साथ रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।
रक्तदान करने वालो में प्रमुख श्री महेंद्र सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष नगर परिषद आलोट,रीना भरावा पार्षद, अनिल भरावा,मोहक मेहता,विक्रम निंबोदिया,कृपान्श चौधरी,योगेश निगम,दिलीप मांदलिया, सौम्य भंडारी,नकुल खारोल,बड़ावदा सेवा समिति के संजय शर्मा, चेतन बैरागी, धर्मेंद्र चौधरी, महेश बैरागी,अरुण बैरागी,संदीप बैरागी लायंस क्लब के तपन पगारिया,सुनीता पगारिया, कन्हैयालाल धाकड़, मनीष सेठिया,नागेश खारोल,अमित चौधरी,राजवीर सिंह परिहार,मनोज खंडेलवाल प्रभुलाल धाकड़, जितेंद्र माली, आशीष ठाकुर आदि ने रक्तदान किया।कार्यक्रम का संचालन अमित चौधरी ने किया आभार लायन राजवीर सिंह परिहार ने व्यक्त किया।