समस्त गरबा पंडालों की व्यवस्था महिला अधिकारी कर्मचारी के जिम्मे
///////////////////////////////////
मंदसौर-पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा मातृशक्ति को समर्पित नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते महिला स्कूटी पेट्रोलिंग पार्टी को थाना कोतवाली से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, नवरात्रि पर्व के दौरान नगर के समस्त गरबा पंडालों में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना होगी महिला स्कूटी पेट्रोलिंग पार्टी के महिला अधिकारी कर्मचारी के जिम्मे।
वर्तमान में सम्पूर्ण भारतवर्ष में मातृशक्ति को समर्पित 09 दिवसीय नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है। नवरात्रि उत्सव पूरी तरह से मातृशक्ति को समर्पित रहता है। इस उत्सव में महिला अधिकारी कर्मचारी को महिलाओं की सुरक्षा हेतु ड्यूटी व्यवस्था में अधिकतम स्थानों पर लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद द्वारा नवाचार करते महिलाओं को समर्पित नवरात्रि उत्सव में महिला अधिकारी कर्मचारी द्वारा ही गरबा पंडालों में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था संभाली जाए, इसी तारतम्य में नगर में समस्त गरबा पंडालों की व्यवस्था महिला अधिकारी कर्मचारी के जिम्मे है।
इसी को दृष्टिगत रखते महिला स्कूटी पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा गरबा पंडालों में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आज दिनांक 05.10.24 को पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद द्वारा महिला स्कूटी पेट्रोलिंग पार्टी को थाना कोतवाली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महिला स्कूटी पेट्रोलिंग पार्टी का उद्देश्य नगर में समस्त गरबा पंडालों में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की जिम्मेदारी दी गई है। उक्त आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह एवम थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर एवम महिला स्कूटी पेट्रोलिंग पार्टी की महिला अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रही।