भक्ति/ आस्थामंदसौरमंदसौर जिला

बालाजी ग्रुप ने निकाली 251 फीट चूनर यात्रा, बड़ी संख्या में भक्तों ने लिया भाग

तपती धूप में अलावदाखेड़ी से 8 किमी. चलकर नालछा माता को भक्तों ने चूनर चढ़ाई

मन्दसौर। शारदीय नवरात्र पर्व पर 6 अक्टूबर को महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) मंदसौर द्वारा ग्राम अलावदाखेड़ी से नालछामाता मंदिर तक चूनर यात्रा निकाली। सैकड़ों भक्त ने 251 फीट चूनर को हाथों में थामे मॉ नालछा के दरबार पहुंच जहां माताजी को चूनर चढ़ाई। तपती धूप में सम्पूर्ण यात्रा में चूनर को थामे मातृशक्ति जिसमें नन्हीं बालिकाओं से लेकर सैंकड़ों की संख्या में युवा, बहने, वृद्ध माताएं चल रही थी।
अलावदाखेड़ी स्थित बालाजी मंदिर परिसर में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, सीएसपी सतनामसिंह, महिला डेस्क उपनिरीक्षक उषा भारिया, ग्राम सरपंच दादु खोखर, बालाजी ग्रुप जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी, समाजसेवी प्रवीण शर्मा, विजय कोठारी, ग्राम प्रमुख मंगल फतरोड़ ने चुनर की पूजन आरती कर चुनरी यात्रा प्रारंभ की।
पूरी यात्रा में बैण्ड पर माता रानी के भजनों-धुनों पर युवा भाई-बहन थिरकते-भक्ति नृत्य करते हुए माता रानी की भक्ति में सराबोर नजर आये। चूनर यात्रा अलावदाखेड़ी से प्रारंभ होकर नालछा माता पहुंची। बीच में जगह-जगह आरती फूल व गुलाल वर्षा से चुनरी यात्रा का स्वागत हुआ।
नालछामाता मंदिर पर चुनर की पूजा कर तीन छत्री बालाजी के महंत श्री रामकिशोरदासजी महाराज, पं. शिवनारायण शर्मा, सिटी कोतवाली प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, समाजसेवी विजय सुराणा, नागेश सोनी, उत्कृष्ठसिंह ठाकुर, रूपनारायण मोदी सहित सैकड़ों भक्तों ने कर माता को अर्पित की।
इस अवसर पर पंडित अर्जुन नागर, पं. दिलीप दुबे, लोेकेश ठाकुर, लाला सुनार्थी, राज सुनार्थी, सुनील देवड़ा, नन्दकिशोर, मोनू पाटीदार, राहुल दाड़ना, संजू शर्मा, गोविन्द दाड़ना, गुड्डू खोखर, जीतू डिंडोर, अशोक, मनीश डिंडोर, काला चौहान, तेजा, कैलाश गोदी, भेरूलाल चौहान, अभिषेक चौहान, रघुनाथ, मुकेश राठौर, विनोद चौहान, अर्जुन कहार, रामू कहार, धर्मपाल कहार, लखन कहार, गोविन्द कहार, तरूण कहार, दीपकराव मराठा, गोविंद कहार, चीकू शर्मा, बाबू सूर्यवंशी, सुनील कुमावत सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं श्रद्धालुजन उपस्थित थे। अंत में आभार ग्राम प्रमुख मंगल फतरोड़ ने माना।
आज चढ़ाई जाएगी दूधाखेड़ी माताजी को 1100 फीट चूनर- बालाजी ग्रुप के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दुधाखेड़ी माताजी को आज 7 अक्टूबर को 1100 फीट की चूनर चढ़ाई जाएगी। बर्डिया इस्तमुरार से बड़ी संख्या में भक्त चुनर यात्रा के रूप में दुधाखेडी माताजी पहूुंचेंगे। जहां संतों के सानिध्य में माताजी को चुनर चढ़ाई जाएगी। बालाजी ग्रुप द्वारा बर्डिया इस्तमुरार से लगातार 9वें वर्ष चुनर यात्रा निकालकर दूधाखेड़ी माताजी को चुनर यात्रा चढ़ाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}