
==============

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम एल धाकड़ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और साथ ही कहा की छात्रों को इस तरह की प्रतियोगिता में अवश्य भाग लेना चाहिए जिससे कि उनके अंदर छिपी प्रतिभा बाहर निकल कर आती है साथ ही आगे का मार्ग प्रशस्त होता है।अपनों के नाम पाती का आयोजन प्रो पंकज चौहान के द्वारा किया गया इसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित अपने प्रियजनों के लिए संदेश दिया और नशा छोड़ने के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया। नशा मुक्ति सप्ताह का आयोजन 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 किया जा रहा है कार्यक्रम में प्रो. पंकज रसानिया, प्रो सुमित मेडा, सुशील मेईडा सुदेश कलम, डॉ आमोद शर्मा, एवं प्रदीप अहिरवार सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन डॉ जितेंद्र आरोलिया के संयोजन में किया जा रहा है।