किशनगंज बैंक में हथियारों के साथ घुसे युवकों ने मचाई दहशत, नकली पिस्टल के साथ पकड़े गए
बिहार:
किशनगंज :- बिहार के किशनगंज शहर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ युवक हथियारों के साथ बैंक में घुसते दिखे। बैंक के अंदर युवकों को देख लोगों को लगा कि डकैती की वारदात होने वाली है। इसके तुरंत बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और बैंक को चारों तरफ से घेर लिया गया। पुलिस ने बिना समय गंवाए बैंक के अंदर प्रवेश किया। करीब 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी बैंक में घुस गए और हर जगह मोर्चा संभालकर तलाशी शुरू कर दी।
पुलिस की तलाशी के दौरान बैंक की बिल्डिंग की छत पर आठ युवक पाए गए। इन युवकों के पास से हथियार बरामद हुए, लेकिन जब पुलिस ने हथियारों को करीब से देखा तो यह नकली पिस्टल निकले। यह देख पुलिस भी चौंक गई।
जब पुलिस ने इन युवकों से पूछताछ की, तो पता चला कि सभी युवक नाबालिग हैं। उन्होंने बताया कि वे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर रील बनाने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे थे। उनकी मंशा डकैती या कोई अन्य अपराध करने की नहीं थी, बल्कि वे केवल मजाक और मनोरंजन के लिए इस तरह के नकली हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और पुलिस को सतर्क कर दिया। पुलिस ने सभी नाबालिगों को पकड़ लिया और उनके माता-पिता को बुलाकर चेतावनी दी कि बच्चों को ऐसी गतिविधियों से दूर रखें।