मंदसौर जिलासीतामऊ

नगर कि स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी एव जनसहयोग भी जरूरी है – नपं. अध्यक्ष श्री शुक्ला

गांधीजी और शास्त्री जी की जयंती पर सीतामऊ नगर परिषद में कार्यक्रम संपन्न

सीतामऊ – नगर परिषद सीतामऊ द्वारा राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी एवम् पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की जन्मजयंती 2 अक्टूबर 2024 के उपलक्षय में “स्वच्छ भारत अभियान के एक दशक पूर्ण होने, स्वच्छता पखवाड़ा एव आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह कार्यक्रम अंतर्गत सीतामऊ नप.भवन में नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला, जिला योजना सदस्य पार्षद अनिल पांडे, नप. सभापति विवेक सोनगरा,पार्षद अरुण सोनी, पार्षद प्रतिनिधीगण राजेंद्र राठौर, विजय गिरोठिया,मुकेश चोरड़िया, प्रकाश लक्षकार, मंचासिन की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ में अवसर पर नप. अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री, पं. दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प माल्याअर्पण किया,

कार्यक्रम में नप. अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने संबोधित करते हुए स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत नप. द्वारा की गई नगर में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एव नगर नागरिकों से भी नगर स्वच्छता में जनसहयोग करने हेतु आग्रह किया, स्वच्छता एव नगर के जनहित विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि अनिल पांडे,राजेंद्र राठौर द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए,

समारोह कार्यक्रम में नगर परिषद जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अंतर्गत नगर क्षेत्र में विभिन्न स्वच्छता जनजागरूकता कार्यक्रमों के दौरान स्वच्छता में सहयोग करने वाले नगर क्षेत्र के सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं,मा मोडी माताजी निर्माण समिति, श्रीमहाकाल मुक्तिधाम समिति, बड़ा गणपति चौक समिति,राधा बावड़ी समिति, श्रीहनुमान झंडा समिति, हिंदू रक्षक आर्मी समिति,श्री महाकाल विनायक ग्रुप,छोटा गणपति समिति, संध्याकालीन आरती मंडल महावीर चोक विभिन्न समितियों, विद्यालय बच्चों, व्यापारी संगठनों, स्ट्रीट फूड दुकानदारो, होटलो और सभी नप. सफ़ाई मित्रों का सम्मान कर उत्कृष्ट सहयोग हेतु प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए,

इस अवसर उपस्थित नगर नागरिकगण, माताएं बहने,युवा, नप. प्रशासन लेखापाल भुवानीराम मालवीय, स्वच्छता प्रभारियों में मुकेश कोडावत, रोहित गुप्ता,राजेंद्र सिंह, नप. कर्मचारी,स्वच्छता मित्र टीम उपस्थित रहे, स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा द्वारा किया गया एव आभार पार्षद प्रतिनिधि मुकेश चोरडिया ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}