नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयं सेवकों ने दिया प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश
गरोठ 01/10/2024/श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई गरोठ के स्वयंसेवकों ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ के अन्तर्गत एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी, प्राचार्य प्रो.एच.एस.गौड़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी भगवान सिंह चौहान के मार्गदर्शन और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी ‘एबी’ के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि किस तरह से प्लास्टिक देश को निगलता जा रहा है, जिसकी चपेट में आज संपूर्ण विश्व आ चुका है। हमें तुरंत इसका बहिष्कार करना होगा। अन्यथा इससे होने वाले विनाश को कोई नहीं रोक सकता। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक में ‘नाटक देखो-नाटक देखो’ के साथ नगर की जनता का आह्वान किया। स्वयं सेवकों ने नगर के मुख्य चौराहे, बस स्टैंड, तहसील कार्यालय पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया और ‘प्लास्टिक मुक्त देश’ नाटक के माध्यम से नगर की जनता को स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया। नाटक में स्वयंसेवकों मे बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण प्रदूषण का एक मुख्य कारण है और ये मानव और पशु-पक्षीयों के लिए बहुत हानिकारक है। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. अशोक मौर्य ने किया। उन्होंने नगर की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र स्वच्छता संबंधी जागरूकता अभियान चला रहे हैं और आप सभी से हमारा अनुरोध है कि आप भी प्लास्टिक का उपयोग न करें और देश को स्वच्छ बनाएं। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक और तहसील कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।