प्रशासन ने ग्राम सगोरिया में शासकीय भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की
=============================
उक्त भूमि से मुस्लिम समाज ने स्वयं अतिक्रमण हटाना प्रारम्भ किया
मंदसौर । शामगढ़ प्रभारी तहसीलदार सुश्री प्रतिभा बाबर द्वारा बताया गया कि, ग्राम सगोरिया में मुस्लिम समाज द्वारा निर्माणाधीन शासकीय भूमि का राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन किया जाकर अतिक्रमित भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। इसके बाद मुस्लिम समाज द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाना प्रारम्भ कर दिया गया।
ग्राम सगोरिया से चाँदखेडी वाले रास्ते पर एक दरगाह निर्मित है। जिस पर अतिरिक्त निर्माण का कार्य कुछ व्यक्तियों द्वारा हाल में प्रारंभ किया गया था तथा सरहदी भूमि पर खंती खोद कर अतिक्रमण किया जा रहा था। ग्राम सगोरिया के ग्राम वासियों के द्वारा नए सिरे से शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 1288,1290 पर कब्जा कर निर्माण करने के संबंध में ज्ञापन तहसीलदार शामगढ को दिया गया जिस पर 21 जनवरी को 12 सदस्य का जाँच दल गठित किया गया। उक्त जाँच दल के द्वारा आज खसरा क्र 1288, 1289, 1290 की नप्ती ग्रामवासियों एवं दरगाह समिति के समक्ष की गई एवं शासकीय भूमि पर निर्माण पाया गया। दरगाह समिति द्वारा स्वतः अतिक्रमण हटाया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। राजस्व भूमि (गौचर भूमि) पर अब कोई अतिक्रमण शेष पाया जाता है, तो शासकीय भूमि पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने की कार्यवाही संहिता के प्रावधानों के अनुसरण में सर्वप्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।