मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया
भानपुरा-म.प्र. जन अभियान परिषद के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम बी.एस. डब्लू व एम एस डब्लू के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत जिला समन्वयक तृप्ती बैरागी के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन माल्याअर्पण पश्चात किया गया। सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता सेवा संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रत्येक विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए व साथ ही विद्यालय परिसर में सी राइज प्राचार्य सुनील जी तिवारी के मार्गदर्शन में स्वच्छता से संबंधित मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान विकासखंड भानपुरा के परामर्शदाता शिवाजी बंबोरिया, अनिल कुमार बागड़ी,लोकेश कुमार जांगडे, जगदीश मिश्रा, ललित प्रजापति और पाठ्यक्रम से जुड़े समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता जगदीश मिश्रा द्वारा किया गया अंत में आभार एमएसडब्ल्यू द्वितीय वर्ष के छात्र शंकर लाल वराद ने माना।