नीमच जिले के पत्रकारों के लिए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का महा सदस्यता अभियान 1 अक्टूबर से शुरू
जिले की सभी तहसीलों में सदस्यता अभियान प्रभारी नियुक्त
नीमच जिले के पत्रकारों के लिए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का महा सदस्यता अभियान 1 अक्टूबर से शुरू
जिले की सभी तहसीलों में सदस्यता अभियान प्रभारी नियुक्त
नीमच -प्रदेश में पत्रकारों के सबसे बड़े ट्रेड यूनियन के तहत रजिस्टर्ड संगठन मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का महा सदस्यता अभियान 1 अक्टूबर से शुरू होगा और 31 अक्टूबर तक चलेगा ।उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं जिला महासचिव चैन सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया एवंम वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देशानुसार वर्ष 2025 के लिए संगठन का महा सदस्यता अभियान शुरू होगा ।जो प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ चलेगा इसी क्रम में नीमच जिला इकाई में जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन (सिंगोली )के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर 1 अक्टूबर को वृहद बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान की प्रभावी शुरुआत की जाएगी । तथा इसके पश्चात जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक नगर शहर और गांव में सदस्यता अभियान चलाया जाकर सभी पत्रकार साथियों को संगठन से जोड़ा जाएगा ।नीमच जिले की तहसीलों के सदस्यता अभियान प्रभारी नियुक्त -नीमच तहसील सदस्यता अभियान प्रभारी चैन सिंह सोलंकी ,मुकेश सिंहल ,राकेश सोन,जीरन तहसील सदस्यता प्रभारी विपिन ,किशन अहिरवार,अवध किशोर शर्मा,मनासा तहसील सदस्यता प्रभारी कैलाश राठौर , हेमंत शर्मा,गोपाल बैरागी,रामपुर तहसील सदस्यता अभियान प्रभारी विनोद धनोतिया ,रूपेश सारू ,कैलाश फरक्या ,जावद तहसील सदस्यता अभियान प्रभारी भरत जाट ,आशीष बैरागी,अशोक व्यास , कोमल दास बैरागी ,सिंगोली तहसील सदस्यता अभियान प्रभारी राजेश कोठारी ,सुरेश साहू ,आजाद खानको संस्था अभियान प्रभारी नियुक्त किया गया है सभी साथी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए सदस्यता अभियान को सफल बनाएं जीला अध्यक्ष प्रदिप जैन महासचिव चैन सीह सौलकी ने जीले के सभी प्रत्रकार साथियो से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़े एव संगठन को मजबुती प्रदान करे ।