मंदसौर जिलासीतामऊ

विलुप्त होती संस्कृति क़ो सहेजने का कार्य कर रही पोरवाल महिला महासभा

 

सँझा प्रतियोगिता के द्वारा विरासत व सभ्यता से जोड़ा जा रहा नई पीढ़ी क़ो

नाहरगढ़:- विलुप्त होती संस्कृति क़ो सहेजने व नई पीढ़ी क़ो अपनी सनातन सभ्यता और उसके रीती रिवाजो से जोड़ने के लिए अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई ) द्वारा प्रतियोगिता के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है!

अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर, प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा गरोठ व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ ने बताया की नवाचार के क्रम में पोरवाल महिला महासभा द्वारा भारतीय संस्कृति के रीती रिवाजो, त्योहारों,पर्व,सनातन, सभ्यता के तोर तरीको क़ो पुर्नजीवित करने व नयी पीढ़ी क़ो इससे जोड़ने के लिए सँझा प्रतियोगिता एवं ठाकुरजी (लड्डू गोपाल) का श्रंगार कर पूजा करने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे दोनों प्रतियोगिताओ की नियमावली तय की गईं इसमें भाग लेने का माध्यम ऑनलाइन रखा गया एवं प्रतियोगिताओ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता प्रतिभागियों क़ो दानदाताओं के माध्यम से पुरुस्कृत किया जावेगा, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोजेक्ट चेयरमेन बनाये गए है!

सँझा प्रतियोगिता की नियमावली में सँझा दिवार या एमडीएफ बोर्ड पर बनाने,सँझा की आकृति पारम्परिक होने,सँझा गोबर से बनाने,सँझा बनाने में आकृति अंकन,श्रंगार सामग्री का विशेष ध्यान रखकर सँझा बनाने का एक मिनिट का वीडियो प्रतियोगिता के लिए बनाये गए प्रोजेक्ट चेयरमेन श्रीमती मोनिका पोरवाल नीमच, श्रीमती नेहा गुप्ता रामगंजमंडी व श्रीमती साधना पोरवाल जावरा क़ो 18 सितम्बर से 6 अक्टूबर के बिच भेजना तय किया गया है, इसी प्रकार ठाकुरजी (लड्डू गोपाल) का श्रंगार कर उनका विधि विधान से पूजा करने की नियमावली में पूजा आसान बिछाकर,ठाकुरजी क़ो शुद्ध जल व पंचामृत से अभिषेक करवाना,फूलो से श्रंगार करना,भगवान क़ो केसर चन्दन की तिलक लगाकर पोशाख पहनाना,उनको मनपसन्द पकवान का भोग लगाना,ठाकुरजी क़ो विलास करवाना,ठाकुरजी की पूजा करते समय स्तुति,भजन, आरती करना, अंत में भगवान से अपने परिवार की सुख, शाँति व मन की कामना करते हुवे 3 मिनिट का वीडियो बनाकर प्रतियोगिता के प्रोजेक्ट चेयरमेन श्रीमती सरिता पोरवाल नीमच, श्रीमती कविता पोरवाल इंदौर व श्रीमती संगीता मोदी मंदसौर क़ो भेजना है।

प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 3100 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय विजेता को 2100 रूपये में प्रशस्ति पत्र, तृतीय विजेता को 1100 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र दानदाताओं श्रीमती सुमित्रा जगदीशचंद्र चौधरी (काकाजी )मंदसौर एवं श्रीमती प्रीति गौरव रत्नावत (एडवोकेट) मंदसौर के सौजन्य से पोरवाल महिला महासभा के आगामी दीपावली मिलन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}