बारिश से भीगी सोयाबीन की फसल ,किसान बोले – दाना काला पड़ जाएगा
ताल निप्र। क्षेत्र में हुई बारिश से किसानाें के खेताें में कटी पड़ी साेयाबीन की फसल बारिश से भीग गई है, जिससे किसान चिंचित हाे उठे है गुरुवार दीनभर गर्मी और उमस से लोग व्याकुल रहै लोग गर्मी व उमस से तर-बतर नजर आए। लेकिन 4 बजे से बदले मोसमी समीकरण से क्षेत्र में बारिश शुरू हाे गई, जिससे किसानाें के खेताें में कटी पड़ी साेयाबीन की फसल पानी मे भीग गई ऐसे में किसानाें का कहना है कि फसल के भीग जाने से साेयाबीन का दाना काला पड़ जाएगा और दागिला पड़ जाने से भाव मे कमी आएगी वही बारिश बढ़ती है तो फसल समेटने में परेशानी पड़ेगी क्षेत्र के मेलुखेड़ी एरवास आनाखेड़ी माधोपुर सहित आसपास के क्षेत्र में सोयाबीन कटाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा हैं प्रतिदिन वाहनों से सैकड़ो की संख्या में मजदूर सोयाबीन कटाई के लिए आ – जा रहे हैं, बारिश से बचाने के लिए किसान अपनी कटी पड़ी साेयाबीन की फसल काे एकत्रित करके उसपर तिरपाल डाल रहे हैं,ताकि फसल काे भीग ने से बचाया जा सके।