रोजगारगरोठमंदसौर जिला
जिला स्तरीय रोजगार मेला गरोठ में 251 युवाओं का प्राथमिक चयन

गरोठ।जिला स्तरीय रोजगार मेला गरोठ में आयोजित हुआ।मेले में कुल 311 युवाओं का पंजीयन किया जाकर 251 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। इस मेले में का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय एवं मध्यप्रदेश डे -राज्य आजीविका मिशन अयोजन किया गया। मेले में 8 कंपनियां जिसमें गैल इंस्टीट्यूट ऑफ स्कील गुना इन्दौर, जस्ट डायल मुबंई, चेकमेट सर्विस प्रा.लि. वडोदरा, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, स्वतंत्र माईक्रोफाइनेस बासंवाडा राजस्थान, मारूति सुजुकी अहमदाबाद गुजरात, पगारिया ग्लोबल मार्केटिंग प्रा.लि. रतलाम, राजस्थान टेक्सटाईल कम्पनी भवानीमंडी उपस्थित हुई l इस दौरान गरोठ विधायक श्री चन्दरसिंह सिसौदिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।