विश्व हिन्दू परिषद मंदसौर महानगर में 15 संस्कार शालाएं चलायेगी
////////////////////////////
संस्कार शाला आचार्य प्रशिक्षण सम्पन्न
मंदसौर। विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रान्त सेवा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संस्कार शाला के आचार्यो बहनो के प्रशिक्षण वर्ग का शुभारम्भ राधेश्याम द्विवेदी संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख उत्तर प्रदेश उत्तराखंड विश्व हिन्दू परिषद ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। भोपाल क्षेत्र के सेवा प्रमुख राकेश अग्रवाल, मालवा प्रान्त के प्रान्त मंत्री विनोद शर्मा ने कार्यशाला में प्रबोधन किया।विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा मन्दसौर महानगर के 15 सेवा वासियों का चयन किया गया है। 15 आचार्याओं को प्रशिक्षण दिया गया जो अपने-अपने सेवा प्रान्तों के 4 से 14 वर्ष के बालक-बालिकाओं को संस्कार परक शिक्षा देंगी। प्रतिदिन २ घंटे की संस्कार शाला में सुभाषित, गीत, कहानी, कविता, संस्कार, खेल एवं गृह कार्य पूरे कराकर बालक-बालिकाओं में राष्ट्र प्रेम एवं हिन्दुत्व का भाव भरा जायेगा। राधेश्याम द्विवेदी ने कहा कि आज घर से लेकर विद्यालय तक संस्कार पर शिक्षा का अभाव है। विश्व हिन्दू परिषद अपनी संस्कार शाला में शिक्षा के साथ संस्कार भी देगी जिससे आगे चलकर ये बालक बालिकाएं राष्ट्र के निर्माण में सहायक होकर राष्ट्र को गौरवशाली बनाएं गे।
समापन सत्र में विनोद जाट ने सबका आभार व्यक्त किया एवं माह अक्टूबर नवरात्रि तक सभी संस्कारशालाओ के शुभारंभ की घोषणा की।प्रशिक्षण वर्ग में सेवा की डॉ प्रवीण मंडलोई नरेंद्र व्यास गौरव शर्मा प्रतीक व्यास महेंद्र सुराह अंजलि व्यास बजरंग दल: प्रान्त संस्कारशाला प्रमुख दीदी मंजू नायर मौजूद रहे।