गांव को स्वच्छ बनाने के लिए सबकी सहभागिता आवश्यक
////////////////////////////
भानपुरा । नवांकुर संस्था अर्पण सेवा समिति ढाबला माधोसिंह एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भीमपुरा में एक्टिव लर्निंग पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु कार्य योजना बनाई गई तथा सामूहिक स्वच्छता की शपथ दिलाई गई स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बच्चों द्वारा एक रैली निकाली गई ।इस अवसर पर अपने घर मोहल्ले गांव, नगर तथा स्वयं को स्वच्छ रखें । स्वच्छ बनाने के लिए सबकी सहभागिता आवश्यक है। स्वच्छता ही स्वस्थ्यता है , स्वस्थ्यता ही सेवा है ।के साथ छात्रों को संकल्प शपथ दिलाई गई ।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत नवांकुर संस्था अर्पण सेवा समिति ढाबला माधोसिंह सेक्टर संधारा की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा भी स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान की गतिविधियां आयोजित की जा रही है कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के सेक्टर प्रभारी राजेश बैरागी विद्यालय के गुरुजी गोविंद धाकड़ राजेश धाकड़ संजना हाडा नीलू शक्तावत प्रीति मोदी सुनीता हाडा विनोद कुमार महेश कुमार पूजा नगर शिवानी भट्ट व मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम सी.एम. सी.एल. डी.पी.छात्र बंटी नागर,कविता बैरागी,प्रिया भट्ट आदि उपस्थित थे।