समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 सितंबर 2024 बुधवार
/////////////////////////////
शासकीय आईटीआई कॉलेज सीतामऊ में रिक्त सीटों के लिए प्रवेश जारी है
सीतामऊ। शासकीय आईटीआई कॉलेज सीतामऊ में रिक्त सीटों को लेकर प्रवेश जारी है।
कॉलेज की प्राचार्य रोहित मांदलिया ने बताया कि मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार बोर्ड अंतर्गत मध्य प्रदेश औद्योगिक संस्थान लदुना रोड स्थित सीतामऊ में आईटीआई कॉलेज में दिनांक 07 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक डीएसडी पोर्टल के माध्यम से पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत व्यावसायिक संस्था आईटीआई कॉलेज में अपने निर्धारित दस्तावेज के साथ में कार्यालय समय पर जाकर अपना प्रवेश सकते हैं रिक्त सीटों में कोपा में 15 पद रिक्त, फिटर में 03 सीटें तथा स्टेनोग्राफी इंग्लिश 19 सीटें व वेल्डर मे 6 सीटें खाली है। प्राचार्य श्री मांदलिया ने कहा कि जो भी इच्छुक छात्र प्रवेश लेना चाहते हैं वह जल्द से जल्द कालेज समय में आकर संपर्क कर सकते हैं संपर्क नंबर 9039288654 , 7869561804 पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
=======…========
जल जीवन मिशन परियोजना कार्यक्रम तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाडा मनाया
शासकीय हाईस्कूल पानपुर में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित
मंदसौर। जल जीवन मिशन परियोजना कार्यक्रम अंतर्गत वर्ल्ड वाइड वेलफेयर रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्राम पंचायत पानपुर में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल पानपुर में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजेता प्रथम तीन-तीन स्कूली बालिकाओं को मेडल एवं पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर (पीआईयू) प्रियंका जैन ने जल जीवन मिशन परियोजना की जानकारी देते हुए बालिकाओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष शर्मा ने हैंड वॉश कार्यक्रम अंतर्गत सुमन-के विधि सीखाई एवं नाटक मंडली ने नुक्कड नाटक व गायन के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के बारे में संदेश दिया। इस दौरान ग्रामवासियों के साथ असिस्टेंट सीपी मैनेजर संदीप डागुर, असिस्टेंट सीपी मैनेजर श्रीमती सृष्टि शर्मा आईएएस, सीतामउ परियोजना प्रबंधक संतोश शर्मा, परियोजना को-ऑर्डिनेटर मुकेश विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच चैनसिंह परिहार, जनपद पंचायत प्रतिनिधि डॉक्टर पप्पू वर्मा, जनप्रतिनिधि विक्रमसिंह परिहार, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्कूल स्टॉफ आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नवलराम माली ने किया तथा आभार संस्था प्राचार्य एसके त्यागी ने माना।
==========
वात्सल्य पब्लिक स्कूल द्वारा आज कैरियर फेस्ट
विवि के प्रतिनिधियों द्वारा दी जाएगी महत्वपूर्ण जानकारियां
मंदसौर। स्थानीय वात्सल्य पब्लिक स्कूल द्वारा एक महत्वपूर्ण करियर फेस्ट का आयोजन आज 25 सितंबर सांय 4 बजे किया जा रहा है, जिसमें लगभग 10 विश्वविद्यालयों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा और करियर विकल्पों के बारे में जागरूक करना है। यह कार्यक्रम सभी छात्रों और अभिभावकों के लिए खुला है। विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि विभिन्न पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रियाओं और स्कॉलरशिप की जानकारी देंगे।इस अवसर पर छात्रों को अपने करियर से जुड़े सवाल पूछने का मौका मिलेगा, साथ ही शिक्षा और करियर मार्गदर्शन की विशेषज्ञता का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा।
इस फेयर में 10 प्रमुख विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने भाग मौजूद रहेगे। जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त संस्थान शामिल हैं। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी, अशोका यूनिवर्सिटी , फ्लेम यूनिवर्सिटी , एमआईटी डब्ल्यूपीयू यूनिवर्सिटी, आरवी यूनिवर्सिटी , कर्णावती यूनिवर्सिटी , आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी , सिम्बोय्सिस यूनिवर्सिटी , चितकारा यूनिवर्सिटी आदि विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि विभिन्न विषयों और कोर्सों के बारे में छात्रों को जानकारी देंगे। साथ ही उन्हें प्रवेश प्रक्रिया, स्कॉलरशिप और भविष्य के अवसरों के बारे में भी मार्गदर्शन करेंगे। छात्रों को इन विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों से व्यक्तिगत रूप से संवाद करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी शंकाओं का समाधान कर सकें और अपने करियर को लेकर बेहतर निर्णय ले सकें।फेयर के दौरान छात्रों के लिए कई विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें करियर काउंसलिंग, इंटरव्यू तकनीक, रिज़्यूमे लेखन, और व्यक्तित्व विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। यह सत्र न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे बल्कि उन्हें यह समझने में भी मदद करेंगे कि वर्तमान समय में नौकरी के लिए किन स्किल्स और योग्यताओं की आवश्यकता
===============
लॉ कॉलेज में रासेयो के स्थापना दिवस का आयोजन किया
मन्दसौर। श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महा विद्यालय में रासेयो दिवस का आयोजन हर्षोल्लास एवं उत्साह से आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल जी गुर्जर द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि. रासेयो कार्यक्रम का आयोजन समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र की सेवा से परिलक्षित होता है। हमें सदैव समाज में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर ध्यान देना होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, विद्यार्थी जीवन सदैव सीखने का समय होता है। हमें सीखने हेतु सतत् गतिशील होना चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिभाषक एवं ट्रस्ट श्री पुखराज दशौरा द्वारा विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच दी गई। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. डॉ. श्री विनोद पाटीदार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। संचालन महाविद्यालय की छात्रा ज्योति सोनी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्री राजेश नोगिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
श्री राम युवा सेना की मांग पर मंदिर की दीवार पर बने मूत्रालय को नगरपालिका ने हटाया
सरदार कुणाल श्रीवास्तव (बालागंज) व कमलेश जैन ने बताया कि जनकूपुरा में एक प्राचीन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर स्थापित है। जिसके प्रबंधक श्रीमान् कलेक्टर महोदय है। उस दीवार पर नगरपालिका परिषद मंदसौर ने सार्वजनिक मूत्रालय बना रखा था। जिससे हम सनातनी भाईयों की भावनाएं आहत हो रही थी।
श्री राम युवा सेना के सरदार कुणाल श्रीवास्तव (बालागंज), हरजीतसिंह, कमलेश जैन, नगर अध्यक्ष विक्रम राठौर आदि ने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर की दीवार से मूत्रालय हटाये जाने पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर एवं नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य सहित नगरपालिका अमले का आभार व्यक्त किया है।
नवरात्रि पर्व विशेष आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस प्रोग्राम 3 अक्टूबर से
आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक श्री खुमानसिंह चुंडावत ने बताया कि निर्देशित ध्यान, गहन ज्ञान, श्वास की शक्तिशाली सुदर्शन क्रिया के अनूठे संयोजन से विश्व के करोड़ों लोग बेहतर एवं तनाव रहित जीवन, बेहतर कार्यकुशलता, सकारात्मक सोच, उत्साह के साथ जीवन का आनंद ले रहे हैं। व्यक्तिगत जीवन एवं कार्यस्थल पर भी प्रबंधन में य़ह प्रोग्राम प्रभावशाली तरीके से सकारात्मक प्रभाव डालता है तथा नकारात्मकता को दूर करने में मदद करता है . य़ह सुदर्शन क्रिया हैप्पीनेस प्रोग्राम में ही सिखाई जाती है।
सभी से अपील की है कि नवरात्रि के पावन पर्व दौरान आयोजित इस शिविर में जीवन जीने की कला सीखें एवं जीवन को उत्सव बनायें।
मनुष्य भव दुर्लभ है, इसका सदुपयोग करे, पापकर्म से बचे- योगरूचि विजयजी
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योगरूचि विजयजी म.सा. ने नईआबादी स्थित आराधना भवन मंदिर के हाल में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को यहां धर्मसभा में पुष्पचुलिका शास्त्र का महत्व व उसका सार बताते हुए कहा कि यह जैन आगम (शास्त्र) का 11वां उपांग है। इस शास्त्र में पुष्प चुलिका साध्वीजी व उसकी 10 शिष्याओं के जीवन पर विस्तार से चर्चा की गई है। भगवान पार्श्वनाथ की आज्ञाकारी साध्वी श्री पुष्पचुलिका व उनकी 10 शिष्याएं जो कि सांसारिक जीवन में धनाढ्य परिवारों से थी उनके जीवन पर इस शास्त्र में बताया गया है। पुष्पचुलिका व उनकी 10 शिष्याएं संयम जीवन में रहने के बावजूद भी शरीर की ज्यादा चिंता करती थी वे स्नान करना और शरीर को अनावश्यक रूप से पोछना इत्यादि पापकर्म जो कि जैन साधु के आचरण के विरूद्ध थे उन्होंने किये और उसका प्रायश्चित आलोचना नहीं की। उस पाप के परिणाम स्वरूप वे मृत्यु के बाद व्यंतर देवीया बनी जबकि वे पापकर्म नहीं करती और उसका प्रायश्चित कर लेती तो उन्हें देवगति भी मिल सकती थी। जीवन में हमें भी छोटे छोटे दोषों से दूर रहना चाहिए ताकि मृत्यु के बाद हमारी दुर्गति नहीं हो। धर्मसभा में शास्त्र विराने व प्रभावना का धर्मलाभ त्रिलोक जैन ने लिया।
————
ज्ञान का अभिमान मत करो, अभिमान से बचो- साध्वी रमणीक कुंवरजी
मंदसौर। मनुष्य जीवन में ज्ञान जरूर है। ज्ञानवान मनुष्य होते है उन्हें समाज में सम्मान तो मिलता ही है कभी कभी हम उस सम्मान की मर्यादा को समझ नहीं पाते है और अपने को श्रेष्ठ ज्ञानी समझने लगते है अर्था हमें ज्ञान का अभिमान हो जाता है। जीवन में ज्ञान के अभिमान से बचना जरूरी है।
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री रमणीकुंवरजी म.सा. ने शास्त्री कॉलोनी नईआबादी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहे। आपने मंगलवार को धर्मसभा में कहा कि थोड़ा सा ज्ञान अर्जित करने पर अपने को विद्वानों में श्रेष्ठ समझना हमारी मुर्खता है। यदि ज्ञान प्राप्त कर भी लिया है तो विनम्रतारखो और विद्यार्थी भांति और अध्ययन करते रहो। यदि जीवन में आपकी सरलता बड़ रही है तो ही आप विद्वान कहलाने के योग्य है। अभिमानी को केाई पसन्द नहीं करता इसलिये अपने ज्ञान के साथ यदि विनम्रता भी बड़ रही है तो ही आप सही अर्थों में ज्ञानी हो। मानव का भव हमें ज्ञान की प्राप्ति कर ज्ञान बांटने के लिये मिला है। ज्ञान का अहंकार प्रदर्शित करने के लिये नहीं इसके अपनी वाणी के माध्यम से दूसरों को कभी बेइज्जत मत करो क्येांकि कभी भी अशिक्षित अज्ञानी भी किसी दूसरे क्षेत्र में आपसे श्रेष्ठ हो सकता है। इसलिये किताबी ज्ञान को ही ज्ञान नहीं माने। बल्कि दूसरों से सीखने का प्रयास करते रहेंगे तो ही सही अर्थों में ज्ञानी कहलायेंगे। धर्मसभा का संचालन श्रीसंघ अध्यक्ष अशोक उकावत ने किया।
मन्दसौर। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा मंदसौर द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा की 89वी वार्षिक पुण्यतिथि निमित्त श्री गोपालकृष्ण गौशाला बस स्टैंड में आचार्य देवेश पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर नवकार मंत्र का जाप कर, गौ माता की पूजा कर व हरे चारे का आहार कराया गया। यह प्रकल्प संपूर्ण साल भर हर महीने की पुण्य सप्तमी पर किया जाता है।
इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष अजय फाफरिया ने कहा की आचार्य श्री यतींद्र सुरिश्वर जी महाराज द्वारा स्थापित नवयुवक परिषद का जो पेड़ लगाया था उस परिषद को श्री पुण्य सम्राट ने वटवृक्ष का रूप दिया। आज पुरे देश मे परिषद की शाखाएँ सेवा कार्य मे लगी हुई है और मंदसौर शाखा द्वारा भी अनेक प्रकल्प जीवदया ,मानव सेवा, वृक्षा रोपण, आदि किये जा रहे हैं। गौशाला मंे लाभार्थी परिवार के सहयोग से गायो को हरा चारा का आहार कराया जाता हैं । मैं श्री संघ के सभी महानुभाव की अनुमोद्ना करता हूँ जो समय समय पर परिषद कोसहयोग करते रहते है।
गोशाला मे हरे चारे के लाभार्थी स्व.आज़ाद देवी जी कोठारी की स्मृति में भारतसिंहजी शांतिलालजी कोठारी परिवार थे।
कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष अजय फाफरिया,लाभार्थी परिवार से भारतसिंह कोठारी ,तरुण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश बाफना, विशाल हिंगड, ऋषभ फाफरिया,जितेंद्र लोढ़ा , अपूर्व डोसी, कपिल खाबियां, तरुण परिषद शाखा अध्यक्ष अमन ड़ोसी महामंत्री महावीर मारू आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया एवम अंत में आभार सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने माना।
विभिन्न संगठनों ने कराया अपनी मांगों से अवगत
जीवन गोसर के निवास स्थल पर श्रीमती अंजना पंवार का स्वागत कर जीवन गोसर व प्रेमदेवी गोसर ने भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की तस्वीर भेंट की। इस अवसर समाज के पटेल मुकेश चनाल, चौधरी नरेश परमार, समाजसेवी वरिष्ठ घीसालाल केसरिया, ईश्वरलाल गोसर, बसंत परमार, विष्णु मकवाना, संतोष गोसर, विजय परमार, यशपाल सलोद, रवि डागर, भूपेन्द्र घारू, संजय रील, शक्ति डागर, राकेश तंवर, मनोहर तंवर, अनिल अठवाल एडवोकेट, जितेन्द्र अठवाल द्वारा शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंटकर श्रीमती अंजना पंवार का स्वागत किया।
इस अवसर पर वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन गोसर, अ.भा. सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोसर, नगर अध्यक्ष मनीषा घारू, म.प्र. कर्मचारी मंच जिलाध्यक्ष यशपाल सलोद, उपाध्यक्ष राजू चनाल, सतीश बालोदा ने सफाई कर्मचारियों की मांगों में चर्चा कर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार को मांगे बताई जिसमें प्रमुख रूप से मंदसौर न.पा. में विगत 40 वर्षों से शिक्षित सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिला शिक्षित सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ दिलवाया जावे, मंदसौर नगरपालिका में जो सफाई कर्मचारियों से 500 रुपये का शपथ-पत्र लेकर 11 माह का एग्रीमेंट करवाया जाता हे कृपया इस ठेका प्रथा को बंद करवाया जावे एवं कर्मचारियों को नियमित करवाया जावे, प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह के द्वारा प्रदेश की कई अवेध कॉलोनियों को वैध किया गया, उसी प्रकार मंदसौर नगर की भी लगभग 100 सो से ज्यादा अवैध कॉलोनियों को वैध किया गया, जिसके कारण नगर का विस्तार हुआ, नगर का विस्तार होने के कारण कार्य का भार वर्तमान सफाई कर्मचारियों पर अधिक पड़ रहा हैं, इसलिए 100 पुरुष एवं 100 महिलायों की नई नियुक्ति करवाये जाने की मंदसौर नगरपालीका में सन 2007 से 2016 के शेष वंचित सफाई कर्मियों को विनियमितीकरण का लाभ नहीं मिला, कृपया उन्हें विनियमितीकरण का लाभ दिलवाया जावे, नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों के रिटायर्ड हो जाने पर एवं दैनिक वेतन कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार में से किसी एक व्यक्ति की नियुक्ति के आदेश जारी करवाये जाएं, जिससे उनके बच्चों का पालन पोषण अच्छे से हो सके। मंदसौर नगरपालिका क्षेत्र में प्रमुख वाल्मीकि बस्तियों में मांगलिक भवन बनवा कर उन्हें संचालन के लिए मोहल्ला समितियों को सौंपा जाए, जिससे गरीब परिवार मांगलिक कार्यकर्मों में महेंगे रिसोर्ट के खर्चे से बच सके। वाल्मीकि समाज के जिन परिवारों के पास स्वयं के घर नहीं हैं, उन्हें किसी शासकीय योजना जैसे प्रधान मंत्री आवास योजना में मकान दिलवा कर स्वामित्व प्रदान करवाया जाए अथवा नगरपालिका द्वारा निःशुल्क भूखण्ड आवंटित करवाये जाएं। उक्त मांगों को लेकर श्रीमती पंवार ने जल्द ही पूरी करवाने हेतु आश्वासन दिया गया।
गायत्री परिवार व वर्क संस्था ने पुराना बस स्टैंड स्थित नेहरू पार्क में सफाई अभियान चलाया, एक ट्राली कचरा निकाला
श्रमदानियों ने कहा कि इस तरह सार्वजनिक बगीचों में फैली गंदगी में डेंगू व मलेरिया के मच्छर पनप रहे है जिससे वहां आने वाले लोग बीमार हो सकते है। नगरपालिका को विशेष ध्यान देना होगा। सभी बगीचों में जहां जनता का काफी आना जाना होता है वहां पर नियमित साफ सफाई आवश्यक है। सामाजिक संस्थाएं अपना कार्य कर रही है, श्रम लगाया जा रहा है। अपना कार्य छोड़कर लोकहित में गर्मी के समय मेहनत कर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। व गंदगी को साफ किया जा रहा है जबकि यह कार्य नगरपालिका का है। गायत्री परिवार व वर्क संस्था अपना समय लगाकर नगरपालिका व जनता को सफाई रखने का संदेश दे रही है।
श्रमदान प्रभारी रमेश सोनी व हर्ष शर्मा ने कहा कि नेहरू पार्क में जाली व गेट टूट गये है। डस्टबिन क्षतिग्रस्त हो गये है। नगरपालिका इनको सही करवाये। नये डस्टबिन लगाये ताकि पार्क ं आने वाले लोग गंदगी डस्टबिन में डाले ना कि इधर उधर फेंके।
गायत्री परिवार के सदस्य मांगीलाल लक्षकार व रिटायर्ड अधिकारी बाबूलाल चौहान ने कहा कि मिशन 2026 तक सफाई अभियान, जल बचाओं अभियान, पर्यावरण अभियान व नशा भारत छोड़ो अभियान नगर में चलाये जा रहे है। ऐसे अभियान में आम नागरिक भी जुड़ सकते है।
समाजसेवी दिनेश पोरवाल ने आने वाले समय में अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इस अभियान से जुड़कर अपने आसपास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रखना होगा। सभी को इस पुनीत कार्य हेतु सप्ताह में 2-3 घण्टे का समय देना चाहिए।
श्रमदान कादर मंसूरी, योगेशसिंह सोम, बाबूलाल चौहान रिटायर अधिकारी चन्द्रपुरा, डॉ. कन्हैयालाल शर्मा, हर्ष शर्मा, रमेश सोनी, मांगीलाल लक्षकार, फिरोज भाई, जाफर मंसूरी, जाफर हुसैन, आईश मंसूरी कश्मीरा पठान, उजेर मंसूरी, सकलेन मंसूरी इंजीनियर छात्र आदि ने कया।