नई दिल्ली।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन की ऑथर कमेटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार “ट्रांसफॉर्मिंग लाइब्रेरीज: ई-लर्निंग और सोशल मीडिया फॉर मॉडर्न एरा” में विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी की चेयरपर्सन डॉ. सविता मिश्रा ने कहा कि इस सेमिनार में डॉ. संजुक्ता पाधी और डॉ. प्रतिमा चामलिंग राय ने विशेष वक्ता के रूप में अपने मूल्यवान विचार साझा किए।
इस सेमिनार में “ट्रांसफॉर्मिंग लाइब्रेरीज: ई-लर्निंग और सोशल मीडिया फॉर मॉडर्न एरा” के संपादक डॉ. राघब चंद्र नाथ और डॉ. देबदास मोंडल उपस्थित रहे। इसके अलावा, कई लेखकों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस सेमिनार का उद्देश्य लाइब्रेरी के बदलते परिदृश्य और ई-लर्निंग व सोशल मीडिया के महत्व पर चर्चा करना था।