भाजपा सदस्यता अभियान : सुवासरा को छोड़ मंदसौर जिले की तीनों विधानसभा सीट टॉप 10 सूची में शामिल
मंदसौर/ भोपाल : भाजपा सदस्यता अभियान में टॉप 10 विधानसभाओं की सूची सामने आई है.. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा मल्हारगढ़ टॉप टेन में पहले नंबर पर है.. मल्हारगढ़ मंदसौर जिले की विधानसभा सीट है। मंदसौर जिले की ही गरोठ विधानसभा चौथे पायदान पर है वही पांचवें नंबर पर मंदसौर जिले की मंदसौर विधानसभा सीट है.. जिले की एकमात्र बची सीट सुवासरा विधानसभा का टॉप टेन सूची में नाम नहीं है।
चर्चा है की सुवासरा से भाजपा विधायक Hardeep Singh Dang डंग को मप्र सरकार मे मंत्री ना बनाये जाने से कार्यकर्ताओ मे नाराजगी है, जिसके चलते कार्यकर्ताओ मे अपेक्षाकृत उत्साह की कमी आई है। पिछली सरकार में हरदीप सिंह केबिनेट मंत्री भी रहे थे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार की पुत्रवधू है और सुवासरा विधानसभा की निवासी हैं। पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के पुत्र डॉक्टर विजय पाटीदार को खनन मामले में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा दिए गए 42 लाख के नोटिस दिए जाने से भी कार्यकर्ताओं एवं समर्थको में संगठनात्मक जोश दिखाई नहीं दे रहा है। पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के बीच चली आ रही राजनीतिक स्पर्धा क़े चलते नेतागण संगठन मे रूचि कम ले रहे है। एक कयास यह भी सामने आया है की सुवासरा सीट अजा आरक्षित होने की चर्चाए है इसलिए विधायक और पूर्व विधायक सहित बड़े नेता अभियान मे आगे नहीं आ रहे है।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील पटेल भी सुवासरा विधानसभा से है लेकिन वें युवाओं मे भी जोश नहीं भर पाए है, जितना जल्दी नाम सुनील पटेल का फ़्रंट पर आया था, माना ज़ा रहा है की उतनी ही जल्द लोग भूल भुला भी जायेंगे। अभी तक तो कार्यकाल याद रखे जाने जैसी कोई बात दिखाई नहीं दी है ।
इधर मन्दसौर विधानसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्ज़ा है बावजूद इसके मन्दसौर विधानसभा मप्र मे सदस्यता अभियान मे 5 वें नंबर है।