खेलमंदसौरमंदसौर जिला

जिला स्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का हुआ समापन, 150 खिलाड़ियो ने लिया भाग


पैरामाउंट विद्यालय सीतामऊ प्रथम व  आई पी एस इंग्लिश स्कूल मंदसौर द्वितीय स्थान पर रहा

मन्दसौर। मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी ने बताया कि मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर के तत्वाधान में  जिला पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर के द्वारा मंदसौर के उत्कर्ष विद्यालय हॉल में जिला स्तरीय पेंचिक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में पूरे जिले से 150 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पैरामाउंट विद्यालय सीतामऊ एवं द्वितीय स्थान पर आईपीएस इंग्लिश स्कूल मंदसौर रहा। अतिथियों ने विजय खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।
प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि रेडक्रॉस सोसाइटी के डायरेक्टर पुष्पेंद्र भावसार, विशेष अतिथि खेल और युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, जिला शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी बंसीलाल बारीवाल, वरिष्ठ पत्रकार राजपाल सिंह परिहार एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कोठारी मंचासीन थे।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जिला पेंचिक सिलाट एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष विजय कोठारी ने बताया कि प्रतियोगिता में चयन खिलाड़ी 18 से 20 अक्टूबर को मंदसौर के मनमोहन वाटिका कौशल्या रिसोर्ट में होने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। और खेल के बारे में कहा की यह खेल गवर्नमेंट मिनिस्ट्री एवं खेल और कल्याण  कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त खेल है इसमें राज्य स्तरीय में विजय खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप का प्रावधान रहता है एवं स्पोर्ट कोटा से जो नौकरी लगती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर जैन ने कहा कि आज के युग के अनुसार बच्चों को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए जिससे स्वास्थ्य के साथ में परिवार एवं स्वयं की रक्षा कर सकते हैं एवं खेल से सरकारी नौकरी एवं स्कॉलरशिप की मिलती है आज कल के बच्चे मोबाइल में अपना पूरा समय खराब कर रहे हैं उसकी अपेक्षा खेल से जुड़ना चाहिए जिससे मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके ।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पुष्पेंद्र भावसार ने अपने उद्बोधन  में कहा कि यह संस्था बधाई की पात्र है जो  28 वर्षों से मंदसौर के बालक एवं बालिकाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दे रही है । जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग विजेंद्र देवड़ा ने कहा कि यह मंदसौर में एक ही संस्था है जो हर साल यहां के खिलाड़ी स्कॉलरशिप के साथ-साथ नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर मेडल लाते हैं इससे ये साबित होता है कि संस्था बहुत कर्मठ एवं परिश्रमशील है। शिक्षा विभाग खेल अधिकारी बंसीलाल बारीवाल ने कहां की मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं की खिलाड़ी नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर जाकर मंदसौर का नाम रोशन करें।
प्रतियोगिता में रहे निर्णायक रेफरी सैयद आफताब आलम असलम खान, धवल कुमावत, सोनू मेघवाल, आदित्य चनाल, तुलसी बैरागी, सोनू मेघवाल, कृष्णा गढ़िया, यश हीवे, धवल कुमावत, नेहा रनोदिया, असमा बी थे। मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट के अध्यक्ष अबरार अहमद सचिव अभय श्रीवास ने भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष विजय कोठारी टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम, असलम खान सुनील हीवे ग्वाला, अशोक गहलोत, दिनेश चंदवानी, दुर्गेश बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, हितेश सालवी, धर्मेंद्रसिंह रानेरा, निशांत जोशी, शाहिद हुसैन, यशवंतसिंह राठौर, श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल  ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव गगन कुरील ने किया आभार टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}