शासकीय माध्यमिक स्कूल में उत्साहपूर्वक मना स्वच्छता सेवा अभियान,किया वृक्षारोपण
माय भारत कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता सेवा अभियान.
मंदसौर, शासकीय माध्यमिक स्कूल गरनाई में शुक्रवार को माय भारत कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता सेवा अभियान. उत्साहपूर्वक वातावरण में मनाते हुए छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ मिलकर स्वच्छता श्रमदान करते हुए लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरक संदेश दिया। स्वच्छ भारत मिशन के एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम में विद्यालय परिसर सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राणा तथा संजीत भाजपा नेता दशरथ सोनी, खेल युवा मंत्रालय ब्लाक समन्वय. गोपाल धनगर की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ..
अतिथि एवं स्कूल के छात्र- एवं समस्त स्टाफ ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया, उसके पश्चात प्रधानाचार्या राज्यपाल पुरस्कार सम्मानित श्रीमती ललिता सिसौदिया ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। इसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए स्वच्छता श्रमदान किया। सवेरे दस बजे विद्यालय परिसर से स्वच्छता के प्रति जन जागरुकता के उद्देश्य से अभियान चलाया गया। कार्यक्रम इसके पश्चात स्कूल परिसर स्वच्छता श्रमदान करते हुए साफ-सफाई कराई गई। और वृक्षारोपण किया, अपने आसपास वातावरण को स्वच्छ रखना हम सभी का मुख्य कर्तव्य भी है। हम मिलकर काम करेंगे तो वातावरण निश्चित ही स्वच्छ बनेगा। आज स्वच्छता के लिए हम सभी को महात्मा गांधी के आदर्श को अपनाना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से अपने आसपास के क्षेत्र में भी साफ सफाई के लिए योगदान करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों क साथ समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।