मधुबनी में बिहार शिक्षा मंत्री के विरुद्ध परिवाद दायर, कार्रवाई की अपील की।
मधुबनी में बिहार शिक्षा मंत्री के विरुद्ध परिवाद दायर, कार्रवाई की अपील की।
मधुबनी :– बिहार
रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर मधुबनी में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में अधिवक्ता संजय पाण्डे की ओर से परिवाद दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को एक दीक्षांत समारोह में संबोधन के दौरान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने तुलसीदास की रामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला बताया था। इसी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मैं सभी धर्मों और संप्रदायाें का पूरा-पूरा सम्मान करता हूं। साथ ही सभी से हिन्दू धर्म के प्रति सम्मान की अपेक्षा रखता हूं। हमारा देश 100 करोड़ लोगों का देश है जहां हर धर्म, संप्रदाय और जाति के लोग अत्यंत शांतिपूर्ण तरीके से निवास करते हैं। इस देश में बहुसंख्यक आबादी हिन्दुओं की है और सभी धर्म के लाेगाें में आपसी सद्भाव है।