नीमचमध्यप्रदेश
पर्यावरण प्रेमियों ने दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
नीमच 19 सितंबर। आज पर्यावरण प्रेमियों ने पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल से चर्चा कर एक ज्ञापन सोपा जिसमें बताया गया कि हम पर्यावरण प्रेमियों द्वारा मध्यप्रदेश शासन के अंकुर अभियान के अंतर्गत तत्कालीन कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार एवं डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रसिंह धार्वे के मार्गदर्शन में शासकीय भूमि गोपाल गौशाला परिसर चीताखेड़ा रोड पटवा स्कूल के पास हवाई अड्डे के सामने 1251 पोधो का रोपण परिसर की वायर फैंसिंग एवं फाटक लगाकर जनसहयोग से रोपित किये थे जिसका श्रीगणेश तत्कालीन कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मुख्य आथित्य में 24 जुलाई 2024 को हुआ था और वर्तमान में उक्त परिसर में 1251 पौधे निरंतर ग्रोथ कर रहे है। जिनकी देखभाल हमारे द्वारा श्रमदान कर निरंतर की जा रही है।
ग्रोथ कर रहे पोधो को कुछ असामाजिक तत्व निशाना बना रहे है और उनकी गाये , भेंस , बकरिया परिसर के अंदर तार एवं फाटक को क्षतिग्रस्त कर ग्रोथ कर रहे पोधो को उनके पशुओ से चरा रहे है जिससे शासन का अंकुर अभियान प्रभावित हो रहा है और पोधो को नुकसान होने से ग्रोथ प्रभावित हो रही है। हमारा श्रम भी व्यर्थ जा रहा है। साथ ही उक्त परिसर से त्रिपाल एवं एक लोहे का पलंग भी चोरी हो गया है।
ज्ञापन में मांग की गई है की उक्त कृत्य के खिलाफ जाँच कर वैधानिक कार्यवाही कर दोषियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करवाने का कष्ट करे।
चर्चा उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय ने पर्यावरण प्रेमियों को आश्वासन दिया कि उक्त आवेदन में उल्लेखित बिंदुओं की जांच करवरकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन के समय पर्यावरण प्रेमियों में इंजीनियर नवीन कुमार अग्रवाल ,निर्मल देव नरेला, सोनू नागर, आकाश नागर, मुकेश गुर्जर फौजी ,राजकुमार नरेला एवं अन्य साथी उपस्थित रहे। ज्ञापन की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर महोदय को भी प्रेषित की गई है।