प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर लगातार 3 वर्षो से लगा रहे रक्तदान शिविर

दलौदा।मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था रक्त सेवा गौसेवा फाउंडेशन रजि. द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर दो वर्षो से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किये गए थे उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 17 सितंबर 2024 को समाजिक संस्था रक्त सेवा गौसेवा फाऊंडेशन रजि. के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष विकास सुराणा ने सरस्वती माता को माल्यार्पण , द्वीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में 31 युवाओं ने रक्तदान किया तथा जिला चिकित्सालय मन्दसौर ने रक्त संग्रहण किया।
शिविर में भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री सुमित सेन, जनभागीदारी अध्यक्ष हेमंत धनोतिया , विशाल सेन, लोकेंद्र बोरीवाल के साथ संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष नागेश्वर मालवीय, उपाध्यक्ष अंबाराम पाटीदार, प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद कुशवाह, कोषाध्यक्ष प्रितेश गुर्जर, जिलाध्यक्ष पुष्कर पाटीदार जिला सचिव हरिओम पंवार, संरक्षक प्रेम गुर्जर, राकेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहें ।