भारत को विश्वगुरु बनाना है तो बालकों का समुचित विकास करना होगा- श्री पारस जी जैन
=================================
पंच प्यारे समूह द्वारा भैसा खेड़ा के शासकीय प्राथमिक स्कूल में बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए
मल्हारगढ़। बच्चे देश का भविष्य होते हैं यदि वे तन व दिमाग से स्वस्थ रहेंगे तो बड़े होकर भारतीय संस्कृति के मुल्यो को पहचानेंगे और उनके हाथों राष्ट्र सुरक्षित रहेगा, भारत को यदि विश्व गुरु बनाना है तो बालकों का समुचित विकास करना होगा ,यह बात श्री लक्ष्मी सीमेंट के व्यावसायिक साझेदार वह समाज सेवी पारस जैन ने ग्राम भैंसा खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पंच प्यारे समूह की ओर से स्वेटर वितरित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ओम प्रकाश बटवाल ने की विशेष अतिथि के रूप में सरपंच राजकुमार डाबी उपस्थित हुए।
समारोह को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश जी बटवाल ने कहा कि परोपकार में ही हमारे सामर्थ्य की सार्थकता है, श्रेष्ठ समाज के रचना के लिए सामूहिक प्रयास करना होंगे, पंच प्यारे समूह के प्रधान श्री मांगीलाल भाना ने कहा कि ग्राम भैंसा खेड़ा के शिक्षक अपनी अच्छी सेवाएं देकर प्रतिभाओं का निर्माण कर रहे हैं जो अनुकरणीय है ,सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि हमें प्रतिदिन अपने माता-पिता और गुरुजनों के चरण स्पर्श करना चाहिए जिससे अच्छे विद्या प्राप्त होती है,।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री रमेश चंद विजयवर्गीय ,प्रगतिशील कृषक नाथू लाल साहू ने भी समारोह को संबोधित किया ।कार्यक्रम में पंच प्यारे समूह की ओर से भारत चीन सीमा पर अपनी सेवाएं देने वाले ग्राम के सैनिक वकील राठौर का सम्मान अतिथियों ने किया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया स्वागत इंद्रमल गोड ,श्रीमती रीजवाना, किरण जैन, जगदीश गोग्लिया, चिंटू गरासिया, आकाश गौड़, पत्रकार राजेंद्र दायमा ,ऋषभ दायमा, जगदीश पवार, राधेश्याम पवार ने किया कार्यक्रम का संचालन श्री गजेंद्र जैन ने तथा आभार विद्यालय के प्रमुख इंदरमल गोंड ने माना ।