समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 सितंबर 2024 बुधवार

=======================
जिले में हर्षोउल्लास, शांति एवं सौहार्द के साथ मनाया गया अन्नत चतुदर्शी का त्यौहार
प्रतिमा विसर्जन स्थानों पर किए गए प्रशासनिक प्रबंधों की सभी ने की सराहना
नीमच 17 सितम्बर 2024, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी अनंत चतुदर्शी का पर्व पूरे हर्षोउल्लास, शांति एवं सौहार्द के साथ मनाया गया। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में प्रशासन व्दारा नीमच शहर एवं जिले में विभिन्न स्थानों पर श्री गणेश प्रतिमाओं के सुरक्षित विसर्जन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। प्रशासन व्दारा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर की गई व्यवस्थाओं, प्रबंधों की जिले के नागरिकों, आयोजकों और श्रृद्धालुओं ने सराहना की है।
कलेक्टर एवं एस.पी. के मार्गदर्शन में अन्नत चर्तुदर्शी पर्व पर की गई व्यवस्थाओं, विसर्जन स्थल पर पर्याप्त प्रकाश, गोताखोरो, तैराकों, एसडीआरएफ की क्वीक रिस्पांस टीम की तैनाती, बेरिकेटिंग्स, टेंट एवं छाया की व्यवस्था, रस्सी एवं क्रेन, नाव की व्यवस्था, पब्लिक अनाउंस सिस्टम एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था से श्रृद्धालुओं को प्रतिमा विसर्जन में काफी सुविधा रही। आमजनों पर प्रशासनिक टीम के सहयोग से श्री गणेश प्रतिमाओं का रिती रिवाज के साथ विसर्जन किया।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एस.पी. श्री अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया, सभी एसडीएम, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं संपूर्ण पुलिस एवं प्रशासनिक अमला अन्नत चर्तुदर्शी पर्व पर दिनभर सुबह से ही अलर्ट मोड पर रहा और व्यवस्थाओं को सम्भाला।
समाचार लिखे जाने तक जिले में कही से भी कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला है।
==================
एन.सी.सी. शिविर में छात्र सैनिकों का हौसला देखते ही बन रहा है

नीमच 17 सितम्बर 2024, मनासा कॉलेज में आयोजित हो रहे एन.सी.सी. शिविर में मंगलवार को 110 बच्चों ने थैलेसीमिया जांच करवाई और थैलेसीमिया मुक्त देश बनाने के लिए जनजागृति का संकल्प लिया। यह शिविर अपने आप मे अनोखा रहा। शिविर में श्री सत्येंद्र सिह राठौड़ और उनकी टीम ने सहयोग किया । जिला ब्लड बैंक द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में कैडेट्स ने 43 यूनिट रक्तदान किया। एन.सी.सी. शिविर में नीमच के जिला ट्रेनर शबनम खान ने योग के महत्व को बताते हुए योग करवाया और योग से होने वाले फ़ायदे बताए।
एस.डी.आर.एफ. द्वारा आपदा प्रबंधन की विशेष क्लास चलाई और आपदा से निपटने के गुर सिखाए । विश्व प्राथमिक उपचार दिवस पर डॉ. बुद्धि प्रकाश ने छात्र सैनिकों को प्राथमिक उपचार की जानकारी दी । कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति प्रकाश ने कहा कि “शिविर में बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने के लिए उन्हें टीम टास्क और इंडीविजुअल जिम्मेदारियॉ दी जा रही हैं। उन्हें कई जीवन कौशल और अपने हुनर से परिचित करवाने के साथ ही समस्याओं से निपटने के गुर सिखाए जा रहें हैं। 21 सितम्बर 2024 को शिविर का समापन होगा। कैम्प फायर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसकी तैयारी और आयोजन भी कैडेट्स द्वारा की जा रहीं है।”
=====================
जीरन नगर परिषद में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाडे का शुभारंभ

================
विधायक श्री मारू ने स्वच्छता कीट वितरित कर दिलाई स्वच्छता की शपथ

नीमच 17 सितम्बर 2024, नगर परिषद मनासा द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ”स्वच्छता ही सेवा“ अभियान का शुभारंभ बस स्टैंण्ड पर झाडू लगाकर किया गया। विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू, नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा तिवारी, उपाध्यक्ष श्री किशोर जोलान्या, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसड़र श्री अजय तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितेश कुमार पाटीदार एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में अभियान का शुभारंभ हुआ । विधायक श्री मारू ने उपस्थित सफाई मित्रों को सफाई कीट जैकेट, मास्क, ग्लब्स, गमबूट, हेलमेट वितरित किए। जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से स्वच्छता पर संवाद कर बस स्टैण्ड पर झाडू लगाकर सफाई के लिए श्रमदान किया । बस स्टैंड पर विधायक श्री मारू ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होने कहा स्वच्छता से हमारा स्वास्थ्य जुड़ा है। हम स्वच्छता रखेंगे तो हमेशा स्वस्थ्य रहेंगे।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से स्वच्छ भारत मिशन अभियान का शुभारंभ किया और घर घर शौचालय बना दिए। स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हुए तो आज बीमारिया कम हो गई है। डॉ. सीमा अजय तिवारी ने कहा सभी सफाई मित्र सफाई के दौरान कीट अवश्य पहने। नगर स्वच्छ रखने के साथ ही अपने स्वास्थ्य की भी चिंता करें। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई मित्रों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा । सफाई मित्रों का सम्मान कर उन्हें शासकीय योजना का लाभ दिलाने का भी काम किया जावेगा ।
सरकारी हॉस्पीटल में फल वितरित- स्वच्छता कार्यक्रम पश्चात विधायक श्री मारू, अध्यक्ष श्रीमती तिवारी और पार्षदगणों ने सरकारी हॉस्पीटल पहुंच मरीजों को फल वितरित किए। विधायक श्री मारू ने बताया स्वच्छता अभियान के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि अपनी दृढ़ता एवं प्रखर नेतृत्व से भारत को नयी उचाईयां देने एवं 140 करोड़ देशवासियो की उम्मीदों ओर जन आकांक्षाओ को पूरा करने वाले प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र कामना करते है।
===========
प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर किए गए है सुरक्षा के व्यापक प्रबंध-श्रीमती गामड़


एडीएम श्रीमती गामड़ ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर प्रकाश की प्रर्याप्त व्यवस्था, ,गोताखोरों , तैराकों की व्यवस्था , बेरिकेटिंग्स की व्यवस्था , लाईफ जैकेट की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर आमजनों को समझाइश देने के लिए पब्लिक अनाउंस सिस्टम की व्यवस्था के साथ ही प्रशासन द्वारा ,रस्सी और क्रेन आदि सुरक्षा व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर की गई है । एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने जिले के नागरिकों और सभी श्रृद्धालुओं से प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा नियत स्थानों पर ही श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने का आग्रह किया है ।
================
बदल रहा है, नीमच जिले का औद्योगिक परिदृश्य- नवीन औद्योगिक निवेश को मिल रहा है बढ़ावा
नीमच में स्वराज सुटिंग्स के परिधान निर्माण उद्योग में 400 स्थानीय लोगो को मिला रोजगार
औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा में 400 करोड़ के निवेश से प्रारंभ हुआ वस्त्र निर्माण उद्योग
नीमच 17 सितम्बर 2024, जिला मुख्यालय नीमच के औद्यागिक क्षेत्र झांझरवाड़ा में म.प्र.शासन व्दारा सर्वसुविधायुक्त औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है। इस औद्यागिक क्षेत्र में नवीन उद्योग स्थापित करने के लिए अनेक निवेशक आगे आ रहे है। मेसर्स स्वराज सुटिंग्स प्रा.लि.व्दारा 400 करोड़ का पूंजी निवेश कर औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा (नीमच) में कपड़ा एवं परिधान निर्माण की नवीन इकाई स्थापित की गई है। इस नवीन औद्यागिक ईकाई में नीमच जिले के लगभग 400 स्थानीय लोगो को रोजगार मिल रहा है। भविष्य में इस औद्योगिक ईकाई में 300 अतिरिक्त लोगो को रोजगार मिलेगा । स्वराज सुटिंग्स प्रा.लि.की वस्त्र निर्माण ईकाई में काम करने वाले ग्राम सोनियाना के आकाश बैरागी ने बताया, कि पहले वह मण्डी में काम करता था, इस उद्योग के बारे में पता चला, तो वह इसे देखने आया और फिर इसी उद्योग में काम करने लगा, धीर-धीरे काम सीखकर अब वह इसी उद्योग में मेंटनेंस कर्मी के रूप में काम कर रहा है और उसे अच्छा मानदेय मिल रहा है। इस वस्त्र निर्माण ईकाई में आसपास के गांव धामनिया, सोनियाना, झांझरवाड़ा, महुडिया के अनेको स्थानीय युवक, युवतियों को रोजगार मिला है।
महाप्रबधंक उद्योग श्री अमरसिह मौरे ने बताया, कि नीमच जिले के औद्योगिक कलस्टर सगराना में 3400 करोड़ के पूँजी निवेश से मेसर्स गोल्डक्रस्ट सीमेंट प्रा.लि.व्दारा सीमेंट उद्योग स्थापित किया जा रहा है। सीमेंट निर्माण यूनिट में 1700 लोगों को रोजगार मिलेगा। नीमच के समीपस्थ ग्राम जेतपुरा में मेसर्स धानुका बायोटेकएथनाल द्वारा 300 करोड़ की लागत से एथेनाल प्लांट स्थापित कर उत्पादन प्रारंभ कर, दिया गया है। इस प्लांट में 200 स्थानीय लोगो को रोजगार मिल रहा है।
नीमच जिले के ग्राम बामनबर्डी में मेसर्स ओसवाल सिलीयम प्रा.लि. व्दारा एथेनाल प्लांट स्थापित किया जा रहा है। मेसर्स विश्वेश्वरिया डेनिम प्रा.लि.व्दारा औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा में 135 करोड़ के पूंजी निवेश से कपड़ा एवं परिधान निर्माण उद्योग लगाया जा रहा है। इसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
मेसर्स सुविधी रैयांस द्वारा ग्राम मोरवन में 600 करोड़ के पूंजी निवेश से टेक्सटाईल इण्डस्ट्रीज प्रस्तावित है। इसमें 2500 लोगों को रोजगार मिलने की सम्भावना है। ग्राम सोनियाना में मेसर्स सोनियाना टेक्सटाईल्स द्वारा 90 करोड़ का पूंजी निवेश कर टेक्सटाईल उद्योग लगाया जा रहा है। इसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
मेसर्स बाबजी इंडस्ट्रीज नीमच द्वारा चीताखेडा में 60 करोड़ का पूंजी निवेश कर इंटीग्रेटेड मेन्युफेक्चरिंग (सीमेंट पेवर ब्लॉक, टॉयस आदि) निर्माण उद्योग स्थापित किया गया है। इसमें लगभग 200 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
नीमच में औद्योगिक निवेश के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध
नीमच जिले में औद्योगिक निवेश के लिए पूर्व एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से नीमच जिले में कुल 451.148 हेक्टेयर भूमि नवीन उद्योगो के लिए आरक्षित कर, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच के पास उपलब्ध है। इसके साथ ही औद्योगिक केंद्र विकास निगम के अधीन कुल 135.34 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है।
नीमच जिले के नयागांव में (जावद) 0.836 हेक्टेयर, चेनपुरा (नीमच) 55.420 हेक्टेयर, बामनबर्डी(नीमच) 67.28 हेक्टेयर, ग्राम जाट(सिंगोली) 181.799 हेक्टेयर, जनकपुर(जावद) में 3.62 हेक्टेयर, जगेपुर हाडा(जावद) 21.143 हेक्टेयर, ग्राम दारू एवं सेमार्डा(नीमच) नीमच में 55.16 हेक्टेयर, ग्राम सगराना(नीमच) में 57.48 हेक्टेयर एवं सगराना (नीमच) में 8.41 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक निवेश के लिए उपलब्ध है। साथ ही यहां भूमिगत जल एवं विद्युत ग्रिड एवं विद्युत लाईन की भी उपलब्धता है। मुख्य सड़क राजमार्ग से उक्त सभी स्थानों की दूरी लगभग एक से 5 कि.मी. के बीच है।
औद्योगिक केंद्र विकास निगम के अधीन ग्राम सोनियाना (नीमच) में 63.080 हेक्टेयर, गोठा (जावद) में 4.000 हेक्टेयर, मोरवन(जावद) में 50.000 हेक्टेयर, बासनिया(रामपुरा) 18.26 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है।
=============
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक जरूरतमंदों को मिले– श्री परिहार

नीमच में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी केंद्र का शुभारंभ
नीमच 17 सितम्बर 2024, प्रधानमंत्री जनऔषधी केंद्रों के शुभारंभ कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल बटन दबाकर जनऔषधी केंद्रों का शुभारंभ किया । जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने जनऔषधी केंद्र नीमच का फीटा कांटकर शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा धनगर, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, रेडक्रास राज्य प्रबंधक समिति के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह परिहार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद उपस्थित थे।
विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने अपने उद्वबोधन में कहा, कि रेडक्रॉस के माध्यम से नीमच जिले में जिला चिकित्सालय के सामने जनऔषधी केंद्र का शुभारंभ किया गया हैं, यह नीमच शहर के लिए बड़ी उपलब्धी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान, पीएम स्वनिधी योजना और गरीब कल्याण की योजनाओं पर काम किया है। प्रधानमंत्री ने आयुष्मान योजना से 5 लाख रूपये की उपचार सुविधा भी दी है। जनऔषधी केंद्र पर मिलने वाली दवाईयां कम खर्च में जनता को उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में डॉ.संगीता भारती, डॉ.निरूपा झा, मुख्य चिकित्सा सर्जन डॉ.महेंद्र पाटिल, मेडिकल स्टॉफ, रेडक्रॉस के सभी सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
==================
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी ने की जनसुनवाई
जनसुवाई में 60 आवेदकों की समस्याओं से रूबरू हुई
नीमच 17 सितम्बर 2024, कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी ने जनसुनवाई करते हुए 60 आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में मालखेडा के मदनलाल सेन, विकास नगर नीमच के लालचंद बाफना, इंदिरा नगर नीमच की ललिता बाई, गिरदौडा के भारतसिह नलवाढाणी के भंवरलाल, पालसोडा के राजमल, सोनियाना के मन्नादास बैरागी, जयसिंहपुरा के नानूराम, गोठडा की लीलाबाई, रामपुरा के दिनेश, मेलानखेडा के रमेशचंद्र, दामोदरपुरा की संतोष कुंवर, जगेपुर हाडा के पूरणसिह, भगवानपुरा के संजय, खेरमालिया की ज्योति, सावन के मोहनलाल, गोपाल, बनी की ललिता सेन, कुण्डला के उमराव, रामपुरा के धर्मेन्द्र राठौर, देवरी खवासा की बादाम बाई, बिसलवास कलां के विष्णुकुमार, ओमप्रकाश, राधेश्याम, बघाना की रूकमणीदेवी आदि ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
=================
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा- 2024
कुकडेश्वर में सफाई अभियान, चलाकर स्वच्छता जागरूकता रथ को रवाना किया

मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने बताया हमें जलीय संरचना को भी सुंदर स्वच्छ रखना है। स्वच्छता अभियान का महादेव तालाब पर साफ-सफाई कर शुभारंभ किया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत साईकिल रैली, स्वच्छता पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्कूली बच्चें भाग लेंगे। 2 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में हर दिन स्वच्छता पर गतिविधियों का आयोजन होगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री उज्जवल पटवा, पार्षद श्री भागीरथ मालवीय, श्री राजू मालवीय, गणमान्य नागरिक नगर परिषद के सभी कर्मचारीगण, सफाई मित्र उपस्थित थे।
स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी इस मौके पर किया गया। उपस्थित जनों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उदबोधन का लाइव प्रसारण देखा व सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित हितग्राही को गृह प्रवेश कराया गया।
==============
विधायक श्री मारू ने किया पिपलियारावजी में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

नीमच 17 सितम्बर 2024, स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का गांव पिपलिया रावजी में विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू व्दारा शुभांरभ किया गया। इस कार्यक्रम में श्री कैलाश पुरोहित, जनपद सदस्य श्री विजय शर्मा, सरपंच श्री आनंद श्रीवास्तव, पूर्व सरपंच श्री दिग्विजय सिह भी उपस्थित थे। विधायक श्री मारू ने कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती का पूजन एवं कन्या पूजन कर, किया।
तदपश्चात आसपास की पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास हितग्राही को स्वीकृति पत्र वितरित किए और माला पहना कर, मिठाई खिलाकर हितग्राहियों को बधाई दी। पिपलियारावजी के हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी करवाया। कार्यक्रम में उपस्थित बालक, बालिकाओं को टीशर्ट और केप का वितरण किया गया। उपस्थित गांववासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम के अंत में सचिव श्री मनोहर शर्मा ने आभार व्यक्त किया और पंचायत भवन परिसर के सामने चौक पर सभी अतिथियों और अधिकारियोंने श्रमदान कर साफ-सफाई भी की।
=================