
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से शीर्ष १० विजेताओं का चयन किया गया।
फाउंडेशन के निदेशक, श्री प्रितेश तिवारी ने विजेताओं के नाम घोषित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं में लेखन कौशल को प्रोत्साहित करने और समाज के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का एक बेहतरीन मंच है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट लेखनी के लिए बधाई दी।
शीर्ष १० विजेता इस प्रकार हैं, झारखंड से अराध्या प्रिया, असम से निहारिका दास, छत्तीसगढ़ से अजय तिवारी, पंजाब से जानवी, छत्तीसगढ़ से किरण लता बंजारे, असम से भबिस्मिता काकती ,मध्यप्रदेश से सफलता मुजावदिया, असम से अंकिता भट्टाचार्य, बिहार से अमीषा कुमारी, बिहार से गौतम कुमार इस फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के सक्रिय सदस्य हरिओम कुमार ने बताया की प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, उन्हें सीकेएनकेएच फाउंडेशन शिक्षा विभाग प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
फाउंडेशन की शिक्षा विभाग की सक्रिय सदस्या अस्मिता चौरसिया ने कहा फाउंडेशन का उद्देश्य ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों में रचनात्मकता, सामाजिक जागरूकता, और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर श्री प्रितेश तिवारी ने घोषणा की कि आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक छात्र अपने विचारों को व्यक्त कर सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।